मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मंत्री के पीए के खिलाफ झूठी खबर हटाने की एवज में पैसे लेने वाला चैनल संचालक गिरफ्तार

कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा के निजी सहायक दीपक कौशिक के खिलाफ सोशल मीडिया पर झूठी और भ्रामक खबर चलाने और बाद में खबर हटाने के बदले कथित रूप से रिश्वत की मांग करने के मामले में एक यूटयूब मीडिया...
Advertisement

कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा के निजी सहायक दीपक कौशिक के खिलाफ सोशल मीडिया पर झूठी और भ्रामक खबर चलाने और बाद में खबर हटाने के बदले कथित रूप से रिश्वत की मांग करने के मामले में एक यूटयूब मीडिया चैनल के संचालक अरुण को गोहाना से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार, दीपक कौशिक ने 10 जुलाई को शिकायत दी थी कि वह मंत्री कार्यालय में सिविल इंजीनियर के रूप में कार्यरत है। गत 5 जुलाई को सेक्टर-5 स्थित इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में एक सरकारी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद फेसबुक पर एक मीडिया चैनल द्वारा यह झूठी खबर फैलाई गई कि वह चंडीगढ़ की एक कोठी में महिला सफाईकर्मी से छेड़छाड़ में लिप्त हैं। हालांकि, सफाई कर्मचारी ने स्वयं एक वीडियो जारी कर इन आरोपों को निराधार बताया और साफ किया कि दीपक कौशिक ने केवल सफाई को लेकर टोका था, किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं हुई।

Advertisement

एसीपी विक्रम नेहरा ने बताया कि जब मंत्री के पीआरओ लवेश शर्मा और उनके साथी अनिल शर्मा ने चैनल संचालक से संपर्क किया, तो उसने खबर हटाने की एवज में पैसों की मांग की। पुलिस ने साइबर क्राइम सेल और सेक्टर-5 थाना के संयुक्त प्रयास से आरोपी को 16 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मौके से 1 लाख रुपये नकद बरामद किए गए, जो शिकायतकर्ता द्वारा पहले ही सूचित किए जा चुके थे। आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। वीडियो अपलोडिंग में प्रयुक्त मोबाइल और लैपटॉप की भी बरामदगी की जाएगी।

Advertisement
Show comments