Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

स्वच्छता अभियान से आमजन की सोच में बदलाव : सुभाष चंद्र

पंचकमल में वार्ड कमेटी मेंबर्स की बैठक
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पंचकूला में शुक्रवार को आयोजित बैठक में स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र, जिला अध्यक्ष अजय मित्तल व पार्षद। -हप्र
Advertisement

भाजपा मुख्यालय पंचकमल में स्वच्छता मिशन 2.0 के तहत पंचकूला में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान को और गति देने के लिए नवगठित वार्ड कमेटी मेंबर्स की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र, जिला अध्यक्ष अजय मित्तल सहित पंचकूला नगर निगम के सभी 20 वार्डों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस मौके पर सुभाष चंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज देश का हर नागरिक खासकर युवा पीढ़ी हिन्दुस्तान को स्वच्छ बनाने का संकल्प ले चुकी है। स्वच्छता को लेकर आमजन की सोच में एक बड़ा बदलाव आया है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अजय मित्तल ने कहा की कचरा प्रबंधन और स्वच्छता को लेकर वार्ड अनुसार चलाये जन जागरूकता अभियान से पंचकूला की तस्वीर बदलने लगी है। मित्तल ने पंचकूला वासियों से अपील करते हुए कहा की अपने शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए सभी मिलकर प्रयास करें। जनसहभागिता से ही पंचकूला की रैंकिंग स्तर में सुधार संभव है। स्वच्छता अभियान के तहत सुभाष चंद्र ने वार्ड 1 और वार्ड 2 में पार्षदों की उपस्थिति में नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ सफाई अभियान भी चलाया। इस मौके पर भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे। कमेटी की बैठक में वार्ड पार्षद सुरेश वर्मा, जय कौशिक, सोनिया सूद, रितु गोयल, सोनू बिड़ला, ओमवती पूनिया, राजकुमार जैन, पूर्व जिला अध्यक्ष एवं मनोनीत पार्षद अजय शर्मा, जिला महामंत्री भवनजीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, तेजिंदर गुप्ता, जिला मंत्री अनुराधा वर्मा, संगीता बैंसला, ज्वाला सिंह, महिला मोर्चा प्रधान अनुराधा पुरी सहित तमाम पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
×