मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चंद्रशेखर आजाद टी20 प्रतियोगिता का उद्घाटन

मनीमाजरा (चंडीगढ़) 6 फरवरी (हप्र) यूटी क्रिकेट एसोसियेशन (यूटीसीए) द्वारा आयोजित चंडीगढ़ की पहली फ्रेंचाइजी आधारित क्रिकेट टूर्नामेंट -चंद्रशेखर आजाद टी20 टूर्नामेंट का बृहस्पतिवार को सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में भव्य समारोह के साथ शुभारंभ हुआ। समारोह में...
सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में यूटी क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित पहले फ्रेंचाइजी आधारित क्रिकेट टूर्नामेंट-चंद्रशेखर आजाद टी20 टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में ट्राफी का अनावरण करते आयोजक। -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़) 6 फरवरी (हप्र)

यूटी क्रिकेट एसोसियेशन (यूटीसीए) द्वारा आयोजित चंडीगढ़ की पहली फ्रेंचाइजी आधारित क्रिकेट टूर्नामेंट -चंद्रशेखर आजाद टी20 टूर्नामेंट का बृहस्पतिवार को सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में भव्य समारोह के साथ शुभारंभ हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि यूटी प्रशासन के मुख्य सचिव राजीव वर्मा (आईएएस) और चंडीगढ़ नगर निगम की मेयर हरप्रीत कौर बबला, यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन और टूर्नामेंट के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन डाॅ. रुपेश सिंह उपस्थित थे। अपनी तरह के पहले टूर्नामेंट पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुये राजीव वर्मा ने कहा कि यह मात्र एक क्रिकेट आयोजन नहीं बल्कि एक खेल भावना, टीम वर्क और युनिटी का पर्व है जिससे की चंडीगढ़ ट्राइसिटी के भविष्य के क्रिकेटर्स को प्रेरणा मिलेगी। अपने संबोधन में हरप्रीत कौर ने कहा कि यह टूर्नामेंट क्रिकेट, कल्चर और कम्युनिटी को एक साथ लाता है। इस अवसर पर टंडन ने कहा कि यह टूर्नामेंट एक पायलट रन है जिसकी सफलता के बाद वे अगले डोमेस्टिक सीजन में इस आयोजन को प्लेयर्स ऑक्शन के साथ ओर अधिक मजबूती प्रदान करेंगे। डाॅ. रुपेश कुमार ने कहा कि फ्रेंचाइजी और प्लेयर्स की व्यापक भागीदारी टूर्नामेंट को सफल बनायेगी। मैच 7 फरवरी से होंगे जबकि फाइनल मैच 23 फरवरी को खेला जायेगा।

Advertisement

इस अवसर पर यूटीसीए महासचिव देवेंद्र शर्मा सहित कार्यकारिणी सदस्य सीए आलोक कृष्ण, युवराज महाजन, रविन्द्र सिंह, हरि सिंह खुराना, डेनियल बैनर्जी, सतलुज ग्रुप ऑफ स्कूल्स के प्रबंध निदेशक रिकृत सराय, आर्यस ग्रुप आफ कालेजेस के प्रबंध निदेशक डॉ. अंशु कटारिया सहित अन्य गणमान्य शामिल हुये।

Advertisement
Show comments