चंडीगढ़ की बलरीत मान ने ग्लैमॉन मिसेज इंडिया का फर्स्ट रनर अप खिताब जीता
बलरीत ने दुबई में आयोजित सौंदर्य प्रतियोगिता जीतकर शहर को गौरवान्वित किया
चंडीगढ़, 19 अगस्त (ट्रिन्यू)
जानी-मानी फिटनेस ट्रेनर व चंडीगढ़ निवासी बलरीत मान ने हाल में दुबई में आयोजित प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता ग्लैमॉन मिसेज इंडिया में 'मिसेज इंडिया फर्स्ट रनर अप' का खिताब जीतकर शहर को गौरवान्वित किया है। 37-वर्षीय फिटनेस व फैशन उत्साही बलरीत एक 9-वर्षीय एक बेटी की मां भी हैं। आगे बढ़ने की कभी खत्म न होने वाली इच्छा ने बलरीत को कई प्रतिभाशाली दावेदारों के बीच यह सम्मान दिलाया। इतना ही नहीं, बलरीत ने मिसेज फिटनेस और मिसेज पॉपुलर के दो सब-टाइटल भी जीते।
पत्रकारों से बातचीत में बलरीत मान ने कहा कि जब मैं छोटी थी तभी से मैं एक सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेना चाहती थी। हालांकि, पंजाब के एक छोटे शहर में रहने के कारण मुझे ऐसा करने का कभी अवसर नहीं मिला। जब मैंने फिटनेस सलाहकार गुरादेश मान से शादी की तो मुझे आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिला।
पहले मेरा वजन अधिक था, लेकिन मेरे पति ने मुझे वापस शेप में आने में काफी मदद की। प्रतियोगिता के बारे में बात करते हुए मान ने कहा कि प्रतियोगिता मुश्किल थी, क्योंकि पूरे भारत से महिलाओं ने इसमें हिस्सा लिया था। पच्चीस महिलाएं मैदान में थीं। मैं आश्वस्त रही और बिना किसी हिचकिचाहट के सभी राउंड में बेहतर प्रदर्शन किया, क्योंकि मैं साबित करना चाहती थी कि मैं अच्छा कर सकती हूं। अपने दम पर, बिना सहारे के। यही कारण है कि मैं परिवार के किसी भी सदस्य को साथ नहीं ले गई, हालांकि कई महिलाएं सपोर्ट के लिए परिवार के किसी न किसी सदस्य को अपने साथ लेकर पहुंची थीं। मैं यह भी कहना चाहती हूं कि सौंदर्य प्रतियोगिताओं में सिर्फ आपकी शारीरिक सुंदरता काफी नहीं होती, यह भी मायने रखता है कि आप अपनी बुद्धि का उपयोग कैसे करते हैं।
बलरीत ने कहा कि टैलेंट राउंड में 'भांगड़ा' करते समय उन्हें बहुत गर्व महसूस हुआ क्योंकि डांस के जरिए वह पंजाब की समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन कर पा रही थीं। ग्लैमॉन मिसेज इंडिया केवल एक सौंदर्य प्रतियोगिता भर नहीं थी, बल्कि यह खुद को भावनात्मक और मानसिक रूप से विकसित करने का एक अवसर भी था। प्रतियोगिता की अद्भुत यात्रा के दौरान मैंने अपने बारे में बहुत कुछ सीखा। वास्तव में, प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करके मैं अपने दिल की गहराई तक पहुंच गई। मैं विवाहित महिलाओं को यह दिखाना चाहती थी कि करियर के प्रति आपका जुनून और उत्साह शादी के बाद खत्म नहीं हो जाता। मैं सभी विवाहित महिलाओं से आग्रह करती हूं कि वे शादी के बाद भी अपने सपनों को पूरा करने से न डरें।
विवाहित महिलाओं को सलाह देते हुए मान ने कहा कि विवाहित महिलाओं को मेरा संदेश है कि आपके पास वह सब कुछ है जिसकी आपको जरूरत है, इसलिए अपने सपनों को आगे बढ़ाएं, अपने दायरे से बाहर आएं, दुनिया के सामने साबित करें कि आप जो लक्ष्य रखती हैं उसमें सफलता हासिल कर सकती हैं। विवाहित महिलाओं को मेरी सलाह है कि उन्हें अपनी फिटनेस और स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि अगर कोई फिट है, तो बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है।
बलरीत ने आज की विवाहित महिलाओं के लिए बाधाओं को चुनौती देने और कड़ी मेहनत और अटूट दृढ़ता के साथ अपने सभी सपनों को साकार करने का एक महान उदाहरण स्थापित किया है। बलरीत के हाथ परिवार और काम की ज़िम्मेदारियों से भरे हुए हैं, फिर भी वह अपनी सीमाओं से आगे बढ़ती रहती हैं। चाहे कुछ भी हो जाए, बलरीत वर्कआउट एक भी दिन मिस नहीं करती हैं।

