दलजीत के गीतों पर थिरके चंडीगढ़िए
एस. अग्निहोत्री/ हप्र
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 14 दिसंबर
चंडीगढ़ के सेक्टर-34 में शनिवार को हुए दलजीत दोसांझ के लाइव शो में उनके हजारों की तादाद में फैंस पहुंचे और जमकर दलजीत के गाने सुने। फैंस चिट्टे कुर्ते चादरे में स्टेज पर आए दलजीत दोसांझ को देख कर सीटियां बजाने लगे। चंडीगढ़ के अलावा पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और असपास के प्रदेशों से पहुंचे उनके फैंस ने कहा कि वे दलजीत के लाइव शो को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं। दिलजीत ने आते ही पंजा तारा गाने से कॉन्सर्ट की शुरुआत की। दलजीत ने एंट्री करते ही कहा ओए पंजाबी आ गए। कॉन्सर्ट से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिलजीत दोसांझ के साथ एक वीडियो पोस्ट किया। भगवंत मान ने लिखा- आज मुझे अपने छोटे भाई दिलजीत दोसांझ से मिलकर बहुत खुशी और शांति मिली, जिन्होंने पंजाबी भाषा और गायकी को सीमाओं से परे पहुंचाया है।
दलजीत ने कार्यक्रम में अपने एक के बाद एक हिट गीत सुना कर लोगों को झूमने लगा दिया। इस दौरान सड़कों पर भी लोगों का जमघट लगा रहा और लोग दिलजीत की एक झलक पाने को बेताब दिखे। कॉन्सर्ट एरिया के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
शो से पहले सड़कों पर लगा ट्रैफिक जाम
चंडीगढ़ में दिलजीत दोसांझ के शो से पहले शनिवार को जीरकपुर में लोगों को ट्रैफिक जाम की दिक्कत से झूझना पड़ा जिसके चलते आवाजाही करने वाले चालक घंटों जाम में फंसे रहे। शनिवार को जीरकपुर शहर में भारी ट्रैफिक जाम था, क्योंकि बड़ी संख्या में वाहन दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम के लिए चंडीगढ़ की ओर जा रहे थे। लोगों ने कहा कि शंभू बैरियर बंद होने से जीरकपुर-पटियाला और चंडीगढ़-अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की संख्या पहले से ही बढ़ गई । अंबाला से लौटे दीपक अग्रवाल ने बताया कि जीरकपुर में दलजीत के कार्यक्रम से जाम के कारण राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।