मनीमाजरा (चंडीगढ़), 4 मार्च (हप्र)
शहर के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की काफी कमी है। नर्सिंग स्टाफ की भारी कमी से जहां एक ओर नर्सिंग स्टाफ परेशान है, वहीं मरीजों को भी सही हेल्थ केयर नहीं मिल पा रही है। चंडीगढ़ युवा दल के प्रधान विनायक बांगिया व संयोजक सुनील यादव ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को पत्र लिखकर नर्सों के खाली पड़े पदों पर तुरंत भर्ती की मांग की है। अस्पतालों के मौजूदा स्टाफ की मानें तो उन पर काम का भारी बोझ है। उन्हें वक्त पर लीव नहीं मिल पाती है। इसके अलावा नाॅन-नर्सिंग टास्क जैसे बायोमेडिकल वेस्ट के सुपरविजन आदि का काम भी करना पड़ रहा है।
पत्र में बांगिया ने कहा कि हमने लोकल एडमिनिस्ट्रेशन को तो काफी लंबे अर्से से भर्ती के बारे में लिखकर दिया है लेकिन उन्होंने भी हमारी बात पर गौर नहीं किया।
यादव ने बताया कि शहर के अस्पतालों में नर्सिंग स्टाफ 15 से 20 साल से एक ही पोस्ट पर काम कर रहा है। उन्हें न तो प्रमोशन दिया जा रहा है न ही कोई बेनिफिट दिया जा रहा है। जबकि चंडीगढ़ प्रशासन की 6 जून, 2002 की नोटिफिकेशन के मुताबिक 5 साल, 10 साल और 15 साल की सर्विस पर तीन प्रमोशन दिए जाने चाहिए। लेकिन यहां पर इन नोटिफिकेशन को भी कोई मानने वाला नहीं है। इंडियन नर्सिंग काउंसिल के नॉर्म्स के मुताबिक किसी भी नर्सिंग कर्मचारी को सेवाकाल के दौरान तीन प्रमोशन आवश्यक है।