चंडीगढ़ आज बनेगा देश का पहला स्लम-फ्री शहर
डीसी निशांत कुमार यादव ने आज अभियान की तैयारियों का जायजा लिया। सुबह 7 बजे से शुरू होने वाले इस ड्राइव में 500 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। आठ विशेष टीमें जेसीबी और अन्य मशीनों के साथ झुग्गियां हटाने का काम करेंगी। भूमि खाली होने के बाद उसे तुरंत फेंसिंग कर सील किया जाएगा ताकि दोबारा अतिक्रमण न हो।
बिजली-पानी के कटेंगे कनेक्शन
अभियान से पहले बिजली-पानी कनेक्शन काट दिए जाएंगे। मौके पर डॉक्टरों, पैरा-मेडिकल स्टाफ और एंबुलेंस की टीमें मौजूद रहेंगी ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।
पुनर्वास योजना
करीब 2,000 लोगों वाली इस कॉलोनी में से 70 परिवारों को पुनर्वास योजना के तहत छोटे फ्लैट दिए जाएंगे। बाकी अधिकांश लोग अपना सामान पहले ही समेटकर झुग्गियां खाली कर चुके हैं। प्रशासन अब तक 19 में से 18 स्लम कॉलोनियां हटा चुका है और 500 एकड़ से ज्यादा सरकारी भूमि वापस ले चुका है, जिसकी कीमत 20,000 करोड़ रुपये से अधिक है। जून में आदर्श कॉलोनी से 12 एकड़ और मई में जनता कॉलोनी से 10 एकड़ भूमि खाली कराई गई थी।