चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने बाढ़ प्रभावित जिलों में भेजी राहत सामग्री
पंजाब में आई भीषण बाढ़ से हालात अभी भी गंभीर बने हुए हैं। फाजिल्का और फिरोजपुर जैसे सीमावर्ती जिलों में लोगों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे समय में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मदद के लिए आगे आई है। यूनिवर्सिटी ने 100 एनएसएस वालंटियर्स को राहत सामग्री के साथ रवाना किया, जो स्थानीय लोगों को प्राथमिक उपचार और सामुदायिक पुनर्वास प्रयासों में सहयोग करेंगे। राहत सामग्री में प्राथमिक चिकित्सा किट, मच्छरदानी, रिपेलेंट, चादरें, तिरपालें, कपड़े और खाद्य सामग्री जैसी आवश्यक चीजें शामिल हैं।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के सीनियर मैनेजिंग डायरेक्टर दीप इंदर संधू ने बताया कि इस पहल का मकसद बाढ़ से प्रभावित लोगों की तत्काल ज़रूरतों को पूरा करना और उनके स्वास्थ्य की रक्षा करना है। उन्होंने कहा कि पानी उतरने के बाद अब संक्रामक और वेक्टर जनित रोगों का खतरा बढ़ रहा है, इसलिए प्रभावित परिवारों तक समय पर चिकित्सा किट और आवश्यक सामग्री पहुंचाना बेहद ज़रूरी है।
यह पहल यूनिवर्सिटी के राहत अभियान का हिस्सा है, जिसकी शुरुआत पिछले सप्ताह कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी क्षेत्र से हुई थी। पहले चरण में, सांसद एवं चांसलर सतनाम सिंह संधू ने सीमावर्ती गांवों में पहुंचकर राहत सामग्री वितरित की थी और कुछ गांवों को गोद भी लिया था। वहां पर जलजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए फॉगिंग करवाई गई और मच्छरदानी व दवाइयां वितरित की गईं।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का कहना है कि यह राहत कार्यक्रम तब तक जारी रहेगा, जब तक प्रभावित परिवार सामान्य जीवन की ओर नहीं लौट आते।