Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने लांच किया यूनिवर्सिटी-संचालित स्टार्टअप प्लेटफॉर्म ‘कैंपस टैंक’

मोहाली, 14 जुलाई (निस) चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने भारत का पहला यूनिवर्सिटी-संचालित राष्ट्रीय स्टार्टअप प्लेटफॉर्म ‘कैंपस टैंक’ लॉन्च किया है। यह पहल ‘अपना’ और देश के अग्रणी इनक्यूबेटर ‘वेंचर कैटेलिस्ट्स (वीकैट्स)’ के सहयोग से की गई है। इसका उद्देश्य युवाओं को...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मोहाली, 14 जुलाई (निस)

Advertisement

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने भारत का पहला यूनिवर्सिटी-संचालित राष्ट्रीय स्टार्टअप प्लेटफॉर्म ‘कैंपस टैंक’ लॉन्च किया है। यह पहल ‘अपना’ और देश के अग्रणी इनक्यूबेटर ‘वेंचर कैटेलिस्ट्स (वीकैट्स)’ के सहयोग से की गई है। इसका उद्देश्य युवाओं को स्टार्टअप लॉन्च करने, आइडिया प्रस्तुत करने और निवेश पाने का मंच प्रदान करना है। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम सिंह संधू ने कहा, “कैंपस टैंक 2047 तक विकसित भारत के लिए भावी उद्यमियों को तैयार करेगा। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2016 में शुरू की गई ‘स्टार्टअप इंडिया’ पहल के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य रोजगार सृजन और नवाचार को प्रोत्साहित करना है।” उन्होंने कहा कि कैंपस टैंक पोर्टल के ज़रिए 30 वर्ष से कम आयु के युवा 14 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।

‘अपना’ के वाइस प्रेजिडेंट डॉ. प्रीत दीप सिंह ने कहा, ‘हम सिर्फ़ रोज़गार नहीं, अवसरों का मंच हैं। कैंपस टैंक उन युवाओं को मंच देगा जिनके आइडियाज़ हॉस्टल या कैंटीन में जन्म लेते हैं और जिनमें राष्ट्र निर्माण की क्षमता है।” अब तक यूनिवर्सिटी के छात्रों ने 150+ स्टार्टअप्स शुरू किए हैं, जिनमें 27 सेक्टर्स और 4 देशों तक का विस्तार हुआ है। कैंपस टैंक इसी नवाचार को राष्ट्रीय मंच पर ले जाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Advertisement
×