ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

तुर्किये-अजरबैजान से चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने तोड़े संबंध

राजीव तनेजा/हप्र मोहाली, 17 मई चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने तुर्किये और अजरबैजान की 23 यूनिवर्सिटियों से सभी शैक्षणिक संबंध समाप्त कर दिए हैं। यह निर्णय दोनों देशों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान का समर्थन करने पर लिया गया है। यूनिवर्सिटी...
Advertisement

राजीव तनेजा/हप्र

मोहाली, 17 मई

Advertisement

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने तुर्किये और अजरबैजान की 23 यूनिवर्सिटियों से सभी शैक्षणिक संबंध समाप्त कर दिए हैं। यह निर्णय दोनों देशों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान का समर्थन करने पर लिया गया है। यूनिवर्सिटी के चांसलर व राज्यसभा सदस्य सतनाम सिंह संधू ने कहा कि भारत विरोधी रुख के चलते हमने ये संबंध तोड़े हैं। भारतीय छात्र अब इन देशों में उच्च शिक्षा के लिए न जाएं, बल्कि भारत-समर्थक देशों को प्राथमिकता दें। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के इन समझौतों के अंतर्गत छात्र और फैकल्टी एक्सचेंज, रिसर्च व अकादमिक सहयोग जैसे प्रोग्राम चलते थे। अब इन्हें तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है। गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद अजरबैजान ने पाकिस्तान के पक्ष में बयान दिया, जबकि तुर्किये ने इस हमले की अंतर्राष्ट्रीय जांच की मांग करते हुए इस्लामाबाद का समर्थन किया।

Advertisement