Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Chandigarh Traffic Police Advisory: दशहरे के लिए जारी हुई एडवाइजरी, ये रूट रहेंगे बंद, जानें क्या है पार्किंग व्यवस्था

सेक्टर 34 मैदान में आयोजित होने वाले दशहरा उत्सव के कारण भारी ट्रैफिक की उम्मीद
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 11 अक्तूबर

Chandigarh Traffic Police Advisory: दशहरा उत्सव के मद्देनजर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने शहर में यातायात की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए खास इंतजाम किए हैं। 12 अक्तूबर यानी शनिवार को सेक्टर 34 स्थित गुरुद्वारे के सामने के मैदान में आयोजित होने वाले दशहरा उत्सव के कारण क्षेत्र में भारी ट्रैफिक की उम्मीद है। इसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से पार्किंग और यातायात के लिए विशेष निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

Advertisement

पार्किंग की व्यवस्था

ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता से अनुरोध किया है कि वे अपने वाहन नीचे बताए गए अधिकृत पार्किंग स्थलों में खड़े करें, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या से बचा जा सके:

  • सब्ज़ी मंडी ग्राउंड, सेक्टर 34
  • श्याम मॉल पार्किंग, सेक्टर 34
  • लाइब्रेरी बिल्डिंग पार्किंग, सेक्टर 34
  • कॉम्प्लेक्स पार्किंग, सेक्टर 34
  • ओपन ग्राउंड, सेक्टर 33D मार्केट के पास

ये सड़कें रहेंगी बंद

दशहरा उत्सव के बाद लोगों के छंटने के समय को ध्यान में रखते हुए, सेक्टर 34/35 लाइट पॉइंट से फर्नीचर मार्केट टर्न तक की सड़क शाम 5:30 बजे से 7:00 बजे तक आम जनता के लिए बंद रहेगी। इस दौरान नागरिकों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

ऐसे करें यातायात कंट्रोल करने में मदद

  • पैदल चलें: अगर गंतव्य नजदीक है तो वाहन का उपयोग करने की बजाय पैदल चलें।
  • कार पूलिंग का सहारा लें: ज्यादा लोगों को एक ही वाहन में यात्रा करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
  • पार्किंग में अनुशासन: वाहन को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें और जरूरत से ज्यादा जगह न घेरें।
  • नो पार्किंग जोन से बचें: ‘नो पार्किंग’ ज़ोन में वाहन खड़ा न करें, अन्यथा वाहन टो किए जाएंगे या पहिए में क्लैंप लगा दिया जाएगा।
  • साइकिल ट्रैक और पैदल पथ पर वाहन खड़ा न करें: साइकिल ट्रैक या पैदल पथ पर वाहन खड़ा करने से बचें, यह अवैध है।
  • हेल्पलाइन का उपयोग: अगर किसी का वाहन टो कर लिया गया हो, तो ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 1073 पर संपर्क करें।
  • धैर्य बनाए रखें: ट्रैफिक जाम की स्थिति में धैर्य रखें और अनावश्यक रूप से हॉर्न न बजाएं।

ट्रैफिक पुलिस का संदेश

चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने दशहरा उत्सव के दौरान ट्रैफिक प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए आम जनता से सहयोग की अपील की है। पुलिस ने कहा है कि वे इस फेस्टिव सीजन में भीड़ को कम करने के लिए काम कर रहे हैं ताकि शहर की सुंदरता और सुव्यवस्था बनी रहे।

आवश्यक सेवाएं और हेल्पलाइन

किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए लोग ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और शांति बनाए रखें ताकि दशहरा का यह पर्व सुरक्षित और सुगम तरीके से संपन्न हो सके।

Advertisement
×