Chandigarh Traffic Advisory: दशहरे पर चंडीगढ़ पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, कई रास्ते रहेंगे बंद
Chandigarh Traffic Advisory: चंडीगढ़ में दशहरे पर हर साल परेड ग्राउंड और अन्य स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ती है। इस बार भी 2 अक्तूबर को रामलीला और रावण दहन कार्यक्रमों के दौरान जाम से बचाने के लिए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस...
Chandigarh Traffic Advisory: चंडीगढ़ में दशहरे पर हर साल परेड ग्राउंड और अन्य स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ती है। इस बार भी 2 अक्तूबर को रामलीला और रावण दहन कार्यक्रमों के दौरान जाम से बचाने के लिए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने विशेष योजना बनाई है। परेड ग्राउंड, सेक्टर-17, दशहरा ग्राउंड, सेक्टर-46 और सेक्टर-34 स्थित गुरुद्वारे के सामने होने वाले कार्यक्रमों के लिए अलग पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की गई है। साथ ही, शाम को कुछ समय के लिए मुख्य रास्ते आम लोगों के लिए बंद रहेंगे।
परेड ग्राउंड, सेक्टर-17
पार्किंग कहां मिलेगी: सेक्टर-22 ए और बी मार्केट, फुटबॉल ग्राउंड, सेक्टर-17, नीलम सिनेमा (सामने और पीछे), लोकल बस स्टैंड, सेक्टर-17 के पास
In view of the anticipated heavy traffic during the 𝐃𝐮𝐬𝐬𝐞𝐡𝐫𝐚 𝐅𝐞𝐬𝐭𝐢𝐯𝐚𝐥 at various places in Chandigarh, the general public is requested to follow the guidelines below for parking and traffic management:-#WeCareForYou pic.twitter.com/5hhQaWaa5d
— Chandigarh Traffic Police (@trafficchd) October 1, 2025
यहां रूट डाइवर्ट
शाम 5:30 से 6:30 बजे तक आईएसबीटी-17 चौक की ओर जाने वाला ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। इस दौरान केवल बसों को ही आने-जाने की अनुमति होगी।
दशहरा ग्राउंड, सेक्टर-46
पार्किंग कहां मिलेगी: सेक्टर-46 मार्केट, बूथ मार्केट, सेक्टर-46D
यहां रूट डाइवर्ट रहेगा
शाम 5:30 से 7:00 बजे तक सेक्टर-45/46 लाइट प्वाइंट से सेक्टर-46 की ओर जाने वाला मार्ग बंद रहेगा।
गुरुद्वारा के सामने, सेक्टर-34
पार्किंग कहां मिलेगी: सब्जी मंडी ग्राउंड, श्याम मॉल की पार्किंग, लाइब्रेरी बिल्डिंग, कॉम्प्लेक्स पार्किंग, सेक्टर-34, सेक्टर-33D मार्केट के पास खुला ग्राउंड
रास्ता बंद: शाम 5:30 से 7:00 बजे तक सेक्टर-34/35 लाइट प्वाइंट से सेक्टर-33/34 लाइट प्वाइंट जाने वाला मार्ग आम जनता के लिए बंद रहेगा।
ट्रैफिक पुलिस की अपील
- नज़दीकी जगहों तक पैदल जाएं।
- कार पूलिंग का इस्तेमाल करें।
- तय पार्किंग स्थल पर ही गाड़ी लगाएं।
- नो-पार्किंग ज़ोन और पैदल पथ पर वाहन खड़ा न करें, नियम तोड़ने पर गाड़ी टो या क्लैंप की जाएगी।
- जाम की स्थिति में धैर्य रखें और अनावश्यक हॉर्न न बजाएं।
- वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें।