अजमेर में पांच दिवसीय प्रशिक्षण में शामिल हुए चंडीगढ़ के शिक्षक
चंडीगढ़ शिक्षा विभाग के राज्य संसाधन समूह (एसआरजी) की अंग्रेजी, हिंदी और संस्कृत विषय की टीम ने क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान (आरआईई), अजमेर में आयोजित पांच दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों के शिक्षकों...
Advertisement
चंडीगढ़ शिक्षा विभाग के राज्य संसाधन समूह (एसआरजी) की अंग्रेजी, हिंदी और संस्कृत विषय की टीम ने क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान (आरआईई), अजमेर में आयोजित पांच दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों के शिक्षकों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर चंडीगढ़ के प्रतिनिधियों ने राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के प्रतिभागियों के साथ अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में एनईपी 2020 की प्रारूप समिति के सदस्य डॉ. चांद किरण सलूजा, एनसीईआरटी की डॉ. मीनाक्षी खार, आरआईई अजमेर की सहायक प्रोफेसर डॉ. श्री देवी और डॉ. सुचेता के मार्गदर्शनपूर्ण व्याख्यान शामिल रहे।
Advertisement
चंडीगढ़ एसआरजी की समन्वयक मन्नु शर्मा ने शिक्षकों को नई पाठ्यपुस्तकों पर आधारित सर्वोत्तम प्रथाओं को प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया। टीम में ईशा आनंद, मीनाक्षी धीमान, किरण बाला, गोविंद शर्मा, डॉ. सोनू शर्मा, प्रेम चंद और सुनील कौशिक शामिल थे। यह प्रशिक्षण शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और एनईपी 2020 के उद्देश्यों को लागू करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
Advertisement