Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

चंडीगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने उठाया शिक्षा विभाग में बेनामी शिकायतों पर सवाल

चंडीगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने एक संगीन विषय पर चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया, मुख्य सचिव राजीव वर्मा, सचिव विजिलेंस अभिजीत विजय चौधरी व शिक्षा सचिव प्रेरणा पुरी के नाम मांगपत्र देकर शिक्षा विभाग में हो रही बेनामी शिकायतों को...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने एक संगीन विषय पर चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया, मुख्य सचिव राजीव वर्मा, सचिव विजिलेंस अभिजीत विजय चौधरी व शिक्षा सचिव प्रेरणा पुरी के नाम मांगपत्र देकर शिक्षा विभाग में हो रही बेनामी शिकायतों को लेकर गुहार लगाई है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ रमेश चन्द शर्मा, चेयरमैन गगन सिंह शेखावत, कानूनी सलाहकार अरविंद राणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगीता रानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश दहिया, कोषाध्यक्ष परवीन कौर मान व महासचिव अजय शर्मा ने कहा कि डीओपीटी की नई गाइडलाइंस के मुताबिक किसी भी बेनामी शिकायत को डील नहीं करना है और उसे सीधे तौर पर बंद करना है चाहे उसमें कंटेंट कुछ भी हो। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सतर्कता आयोग की गाइडलाइंस भी इसी बात को प्रमाणित करती हैं।

Advertisement

प्रतिनिधियों का कहना है कि इन शिकायतों की वजह से विद्यालयों का माहौल तनावपूर्ण बन चुका है। यहां तक कि डीएससी व डीईओ दफ्तर में तो कुछ अधिकारियों को केवल इसी काम में व्यस्त रहना पड़ता है जिससे प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ जिस अध्यापक व प्रिंसिपल की शिकायत होती है वह भी कई महीने दबाव में रहता है,परिणाम स्वरूप स्कूलों के कामकाज पर असर पड़ता है। प्रतिनिधियों का कहना है कि चंडीगढ़ के कुछ विभागों में ये गाइडलाइंस जारी हो चुकी हैं। उन्होंने मांग की है कि इसी तरह की गाइडलाइंस शिक्षा विभाग में भी जारी होनी चाहिए जिससे प्रिंसिपल, स्कूल हैड्स, शिक्षकों व कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।

Advertisement
×