Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

चंडीगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर उठाये सवाल

चंडीगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने बुधवार को अपनी बैठक में चंडीगढ़ अधिकारियों की प्रशासनिक कार्य प्रणाली पर सवाल उठाये। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष डॉ रमेश चंद्र शर्मा, चेयरमैन गगन सिंह शेखावत, कानूनी सलाहकार अरविंद राणा, महासचिव अजय शर्मा, कोषाध्यक्ष...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चंडीगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी बुधवार को बैठक के दौरान। -हप्र
Advertisement

चंडीगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने बुधवार को अपनी बैठक में चंडीगढ़ अधिकारियों की प्रशासनिक कार्य प्रणाली पर सवाल उठाये। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष डॉ रमेश चंद्र शर्मा, चेयरमैन गगन सिंह शेखावत, कानूनी सलाहकार अरविंद राणा, महासचिव अजय शर्मा, कोषाध्यक्ष परवीन कौर मान, संयुक्त सचिव गीतिका अरोड़ा, सचिव अनिल वशिष्ठ, कार्यकारिणी सदस्य मोनिका, प्रियंका और संगठन सचिव राकेश कुमार ने ऐलान किया कि अगर एक सप्ताह के अंदर उनके मांगपत्र पर प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया गया तो अगले सप्ताह प्रशासक के जनता दरबार में चंडीगढ़ टीचर एसोसिएशन के सदस्य सेक्टर 9 पहुंचकर प्रशासक को खुद इस बात से अवगत करवायेंगे कि जनता दरबार का धरातल पर कोई असर नहीं है।

उन्होंने कहा कि गत 7 जुलाई को वे राजभवन में प्रशासक से मिले थे और 9 सूत्रीय मांगपत्र प्रशासक को सौंपा था । उन्होंने बताया कि प्रशासक ने भी उन मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और काफी मांगों पर सहमति भी जताई थी। इससे उम्मीद जगी थी कि इस बार अध्यापकों की मांगों पर कार्य होगा लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी अभी तक प्रशासन की तरफ से उन्हें किसी भी मांग को लेकर अवगत नहीं करवाया गया है। इससे सभी अध्यापक आहत हुए हैं।

Advertisement

एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि उन्होंने मांगों को लेकर पिछले महीने दफ्तरों के चक्कर काटे लेकिन किसी न किसी वजह से उन मांगों पर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा। उन्होंने सवाल खड़ा किया कि जनता दरबार तो जनता के लिए है लेकिन ऐसा असल में नजर नहीं आ रहा।

उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर मांगों को लेकर उन्हें अवगत नहीं करवाया गया तो अगले बुधवार को एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य जनता दरबार में पहुंच कर अपनी मांगें प्रशासक के सामने खुद उठाएंगे।

Advertisement
×