ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

शिक्षा सचिव से मिली चंडीगढ़ टीचर्स एसोसिएशन

उठाया स्कूल काउंसलरों को वेतन न मिलने का मुद्दा
चंडीगढ़ टीचर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा सचिव प्रेरणा पुुरी से मुलाकात के दौरान। -हप्र
Advertisement

चंडीगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को शिक्षा सचिव प्रेरणा पुुरी के समक्ष चंडीगढ़ के स्कूलों में काउंसलर्स को 12 महीने का वेतन देने का मुद्दा एक बार फिर उठाया है। प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा सचिव के सामने 25 सितंबर, 2023 को गठित कमेटी का हवाला भी दिया और उसकी रिपोर्ट को लागू करवाने के लिए आग्रह भी किया। प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि शिक्षा सचिव ने इस विषय को ध्यानपूर्वक सुना और तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि शिक्षा सचिव स्कूल काउंसलर्स को 12 महीने का वेतन देने के मामले में भी कोई सकारात्मक कदम उठाएंगी। प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा सचिव का समग्र शिक्षा अभियान के तहत शिक्षकों और कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और बकाया का पत्र जारी होने पर धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि समग्र शिक्षा में कार्यरत कर्मचारियों का वेतन फ्रीज होने के कगार पर था लेकिन जहां अध्यापक संगठनों ने इस विषय को उठाया, वहीं शिक्षा सचिव प्रेरणा पुरी और डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन हरसुंहिदरपाल सिंह बराड़ के प्रयासों का परिणाम है कि आज समग्र शिक्षा में कार्यरत अध्यापक वेतन वृद्धि का लाभ उठा रहे हैं और उनका महंगाई भत्ता 46 प्रतिशत से बढ़कर 55 प्रतिशत हो गया है। प्रतिनिधिमंडल में चेयरमैन गगन सिंह शेखावत, कानूनी सलाहकार अरविंद राणा, महासचिव अजय शर्मा, एग्जीक्यूटिव मेंबर मोनिका राठौड़ व उजागर सिंह भी शामिल रहे।

अब इतना मिलेगा वेतन

पुराने जूनियर बेसिक टीचर्स और ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स का वेतन क्रमश: 58254 रुपये से बढ़कर 61845 रुपये और 65992 रुपये से बढ़कर 70060 रुपये हो गया है जबकि नए जूनियर बेसिक टीचर्स और ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स का वेतन क्रमश: 42632 से बढ़कर 45260 रुपये और 51684 से बढ़कर 54870 रुपये हो गया है।

Advertisement

Advertisement