नंगल के पास सड़क हादसे में चंडीगढ़ छात्र की मौत, सहपाठी घायल
कांगड़ा जिले के जवाली क्षेत्र में सहपाठी छात्रा को छोड़ने जा रहे चंडीगढ़ के स्वामी विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एसवीआईईटी) के छात्र देवांश धोन्सी की नंगल के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, देवांश...
Advertisement
कांगड़ा जिले के जवाली क्षेत्र में सहपाठी छात्रा को छोड़ने जा रहे चंडीगढ़ के स्वामी विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एसवीआईईटी) के छात्र देवांश धोन्सी की नंगल के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, देवांश अपनी मोटरसाइकिल पर छात्रा को लेकर जा रहा था। रास्ते में हाईवे पर बने गड्ढे से वाहन असंतुलित हो गया और फिसलकर सामने से आ रहे ट्रक टैंकर की चपेट में आ गया। हादसे में देवांश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छात्रा घायल हो गई। उसे नंगल सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
Advertisement
स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद इलाके में गहरी संवेदना व्याप्त है।
Advertisement