Chandigarh Sprots News ड्यूलथॉन में अक्षत सिंधु चमके, 50 से अधिक एथलीटों ने दिखाया दमखम
न्यू चंडीगढ़ में रविवार को साइकिलगढ़ द्वारा आयोजित ड्यूलथॉन के दूसरे संस्करण में प्रतिभागियों ने जबरदस्त जोश और सहनशक्ति का प्रदर्शन किया। मेन्स रोड 18–40 आयु वर्ग में अक्षत सिंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया, जबकि...
Advertisement
न्यू चंडीगढ़ में रविवार को साइकिलगढ़ द्वारा आयोजित ड्यूलथॉन के दूसरे संस्करण में प्रतिभागियों ने जबरदस्त जोश और सहनशक्ति का प्रदर्शन किया। मेन्स रोड 18–40 आयु वर्ग में अक्षत सिंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया, जबकि वरुण जैन दूसरे और मंकींदर सिंह तीसरे स्थान पर रहे। कुल मिलाकर इस एंड्योरेंस चैलेंज में 50 से अधिक एथलीटों ने हिस्सा लिया, जिन्हें 25 किमी साइकलिंग और 6 किमी रनिंग पूरी करनी थी।
अन्य प्रमुख नतीजे इस प्रकार रहे
- मेन्स एमटीबी 18–40 कैटेगरी: अक्षय सिंगला विजेता रहे।
- मेन्स रोड 40+ कैटेगरी : विभु मित्तल पहले और नरिंदर सिंह दूसरे स्थान पर।
- मेन्स एमटीबी 40+ कैटेगरी : जितेन्द्र कुमार पहले, छवि कुमार दूसरे और अरुण बांका तीसरे स्थान पर।
- मेन्स एमटीबी 15–18 : जयदेव, प्रिंस कुमार और अर्पित ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
- महिला वर्ग : विमेन्स रोड 18–40 : आरजे कौर विजेता रहीं।
- विमेन्स एमटीबी 18–40 : राधा ने पहला स्थान पाया।
- विमेन्स एमटीबी 15–18 : अंशिका विजेता बनीं।
- विमेन्स रोड 40+ : गुरदीप कौर ने जीत हासिल की।
आयोजन की मुख्य संयोजिका मिशा बराड़ ने कहा कि ड्यूलथॉन केवल एक प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि फिटनेस, समुदाय और आत्मविश्वास का उत्सव है। प्रतिभागियों का समर्पण और ऊर्जा वाकई प्रेरणादायक रही।” उन्होंने भविष्य में और अधिक ऐसे आयोजनों की योजना का संकेत भी दिया।
Advertisement
Advertisement
×