Chandigarh Smart City चंडीगढ़ में जल्द शुरू होगा AI-आधारित स्मार्ट पार्किंग सिस्टम
चंडीगढ़ में पायलट स्मार्ट पार्किंग सिस्टम लागू करने की दिशा में अहम कदम बढ़ाया गया है। नगर निगम के कार्यालय में पार्षद सौरभ जोशी की अध्यक्षता में "AI-सक्षम स्मार्ट पार्किंग सिस्टम" और पास-आधारित एक्सेस व्यवस्था को लेकर ईओआई (इंविटेशन टू एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट) पर बैठक आयोजित हुई। इसमें समिति सदस्य उमेश घई सहित नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में परियोजना के तकनीकी स्वरूप, उद्देश्यों और पायलट साइट पर लागू की जाने वाली सुविधाओं जैसे RFID टैगिंग, एआई निगरानी, ऑटोमैटिक टिकट प्रिंटिंग और कॉन्टैक्टलेस एंट्री पर विस्तार से चर्चा हुई।
यह पायलट प्रोजेक्ट एक तय पार्किंग स्थल पर शुरू होगा, जिसका उद्देश्य पार्किंग व्यवस्था को अधिक स्मार्ट, सुगम और पारदर्शी बनाना है। इस पहल के तहत 16 प्रतिष्ठित एजेंसियों और बैंकों ने गहरी रुचि दिखाई है, जो 29 जुलाई को प्रस्तावित जनरल हाउस मीटिंग से पहले अपने प्रस्ताव जमा करेंगी।
सभी प्रस्तावों की समीक्षा और मूल्यांकन नगर निगम की नामित समिति द्वारा किया जाएगा। यह पहल न केवल शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाएगी, बल्कि नागरिकों को डिजिटल सुविधा, समय की बचत और आधुनिक पार्किंग का अनुभव भी देगी। समिति ने इस प्रोजेक्ट को चंडीगढ़ की भविष्य की मोबिलिटी योजना के लिए मील का पत्थर बताया है।