स्वच्छता में फिर चमका चंडीगढ़, सुपर स्वच्छ लीग में शामिल
मनीमाजरा (चंडीगढ़) , 13 जुलाई (हप्र)
स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 की रैंकिंग में चंडीगढ़ ने एक बार फिर स्वच्छता के क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए 3–10 लाख जनसंख्या श्रेणी में ‘सुपर स्वच्छ लीग’ में जगह बना ली है। यह उपलब्धि शहर की लगातार बेहतरीन सफाई व्यवस्था और टिकाऊ शहरी स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
भारत सरकार के आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा घोषित इस मान्यता के तहत चंडीगढ़ को 17 जुलाई 2025 को विज्ञान भवन, नयी दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इस समारोह में भारत के राष्ट्रपति की उपस्थिति में सुपर स्वच्छ लीग शहरों के प्रतिनिधियों के साथ विशेष सामूहिक चित्र भी लिया जाएगा।
इस सम्मान समारोह में चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व मेयर के नेतृत्व में किया जाएगा, जिसमें 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शामिल होगा। इसमें नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी और स्वच्छता क्षेत्र के उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को भी शामिल किया गया है।