Chandigarh schools closed: चंडीगढ़ में स्कूलों में 7 सितंबर तक छुट्टी, जलभराव के कारण जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी
Chandigarh schools closed: लगातार बारिश के कारण पंजाब और चंडीगढ़ में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। पंजाब सरकार ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूलों व कालेजों को 7 सितंबर तक बंद रखने का फैसला लिया...
Advertisement
Chandigarh schools closed: लगातार बारिश के कारण पंजाब और चंडीगढ़ में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। पंजाब सरकार ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूलों व कालेजों को 7 सितंबर तक बंद रखने का फैसला लिया है। वहीं, चंडीगढ़ में भी स्कूल 7 सितंबर तक बंद रहेंगे। चंडीगढ़ की सड़कों पर जगह-जगह जलभराव होने से यातायात व्यवस्था चरमरा गई है।
हालात को देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने बताया कि इन मार्गों पर यातायात सबसे ज्यादा प्रभावित है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे इन मार्गों से बचें और वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें। नगर निगम और पब्लिक हेल्थ विभाग की टीमों को तुरंत जलभराव हटाने के लिए अलर्ट किया गया है।
Advertisement
- दक्षिण मार्ग, धनास
- आईएसबीटी-43 के पीछे का मार्ग
- दक्षिण मार्ग, सेक्टर-23D
- मखान माजरा
- सेक्टर-10/11 डिवाइडिंग रोड (सेक्टर-10 के पास)
- सेक्टर-15A व 15B
- सेक्टर-7 मध्यमार्ग से सेक्टर-26 की ओर जाने वाला मार्ग
- सेक्टर-26 मध्यमार्ग, मंडी चौक के पास
- दक्षिण मार्ग, सेक्टर-31 साइड
Advertisement
×