Chandigarh School Admission: कक्षा 11वीं में दाखिले के लिए शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ी
चंडीगढ़, 27 जून (ट्रिन्यू)
Chandigarh School Admission: केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में कक्षा 11वीं में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को राहत दी गई है। फीस और फंड जमा कराने की अंतिम तिथि अब 30 जून, सोमवार रात 11:59 बजे तक बढ़ा दी गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी, चंडीगढ़ ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने दाखिले की प्रक्रिया के तहत सीट तो प्राप्त कर ली है लेकिन निर्धारित समय सीमा में शुल्क जमा नहीं करेंगे, उनकी सीट स्वतः रिक्त मानी जाएगी। यह सीट रद्द कर दी जाएगी और अगले पात्र उम्मीदवार को आवंटित कर दी जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसी स्थिति में संबंधित छात्र या छात्रा भविष्य में होने वाले किसी भी प्रवेश चरण के लिए पात्र नहीं रहेगा। इसलिए सभी अभ्यर्थियों से आग्रह है कि वे समय पर फीस जमा कर अपने दाखिले को सुनिश्चित करें।