Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Chandigarh Road Safety Drive चंडीगढ़ में स्पीड साइन, अवैध पार्किंग और टैक्सी स्टैंड पर चलेगा डंडा

चंडीगढ़, 15 जुलाई (ट्रिन्यू) चंडीगढ़ प्रशासन ने सड़क सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और सार्वजनिक सुविधा से जुड़े गंभीर मुद्दों को लेकर सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की। उपायुक्त निशांत कुमार यादव (आईएएस) की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 15 जुलाई (ट्रिन्यू)

Advertisement

चंडीगढ़ प्रशासन ने सड़क सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और सार्वजनिक सुविधा से जुड़े गंभीर मुद्दों को लेकर सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की। उपायुक्त निशांत कुमार यादव (आईएएस) की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें ट्रैफिक पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, अभियंत्रण विभाग, नगर निगम, आबकारी विभाग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए।

बैठक में शहर की सड़कों पर मौजूदा स्पीड लिमिट साइनबोर्ड की खामियों, अवैध टैक्सी स्टैंड, अतिक्रमण और शराब ठेकों से उत्पन्न ट्रैफिक समस्या पर गहन चर्चा की गई। उपायुक्त ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सड़क पर नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए हर विभाग को आपसी समन्वय के साथ तुरंत प्रभावी कदम उठाने होंगे।

स्पीड लिमिट बोर्डों में 637 जगह विसंगतियाँ

बैठक में जानकारी दी गई कि लेप्टन सॉफ्टवेयर द्वारा गूगल मैप्स के सहयोग से किए गए एक अध्ययन में पाया गया कि शहर के 1131 सड़क खंडों में से 637 स्थानों पर स्पीड लिमिट बोर्डों और अधिसूचित गति सीमाओं में मेल नहीं है।
इसके अलावा, 178 स्थानों पर स्पीड साइनबोर्ड लगे ही नहीं हैं, जबकि 175 जगहों पर दुपहिया वाहनों के लिए अलग से गति सीमा संकेतक मौजूद नहीं हैं।
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए उपायुक्त ने अभियंत्रण विभाग और ट्रैफिक पुलिस को आदेश दिए कि जल्द से जल्द सभी साइनबोर्ड को अधिसूचित गति सीमा के अनुसार अपडेट किया जाए।

अतिक्रमण और अवैध पार्किंग पर कार्रवाई तय

सेक्टर 29/30 लाइट प्वाइंट पर अवैध पार्किंग और अतिक्रमण के बढ़ते मामलों पर उपायुक्त ने नाराज़गी जताई। उन्होंने एसडीएम (पूर्व) को संयुक्त सर्वेक्षण के आदेश दिए और अभियंत्रण विभाग को निर्देशित किया कि अवैध वाहन प्रवेश रोकने के लिए आयरन रेलिंग और बाउंड्री वॉल लगाई जाए।

सेक्टर 9/10 जन मार्ग पर गति नियंत्रण उपाय

जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस व्यस्त मार्ग पर मानसून के बाद 15 मिमी ऊँची स्पीड ब्रेकर स्ट्रिप्स लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इससे तेज़ गति से गुजरने वाले वाहनों की रफ्तार नियंत्रित होगी और दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

ट्रिब्यून चौक के पास अवैध टैक्सी स्टैंड पर शिकंजा

नवोटेल होटल, ट्रिब्यून चौक के समीप अवैध टैक्सी संचालन पर उपायुक्त ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने मुख्य अभियंता को क्रैश गार्ड ग्रिल्स लगाने और ट्रैफिक पुलिस को कार्रवाई प्रतिवेदन सौंपने के निर्देश दिए। यह कार्य जुलाई माह के अंत तक पूरा होने की संभावना है।

धनास लाइट प्वाइंट पर शराब ठेके पर आपत्ति

उपायुक्त ने धनास लाइट प्वाइंट पर स्थित शराब दुकान पर गंभीर चिंता जताई, जहाँ न तो पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था है और न ही यातायात सुचारू रहता है। उन्होंने आबकारी विभाग से कहा कि इस स्थान को भविष्य में आबंटन से बाहर रखा जाए और दुकान को स्थानांतरित करने हेतु वैकल्पिक स्थल तलाशा जाए।

विभागों को सख्त निर्देश

उपायुक्त निशांत यादव ने कहा कि “शहर में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना केवल ट्रैफिक पुलिस की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सभी विभागों की सामूहिक जवाबदेही है। हर फैसले को ज़मीन पर उतारना होगा, ताकि जनता को इसका सीधा लाभ मिल सके।” उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिया कि वे बैठक में लिए गए निर्णयों का समयबद्ध अनुपालन सुनिश्चित करें और इसकी प्रगति रिपोर्ट आगामी बैठक में प्रस्तुत करें।

Advertisement
×