Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Chandigarh पुलिस की बड़ी कामयाबी, अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए 5 करोड़ के घोटालेबाज

Chandigarh News: पुलिस ने दोनों के पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

विवेक शर्मा/ट्रिन्यू, चंडीगढ़, 24 मार्च

Chandigarh News:  लग्जरी लाइफस्टाइल के लालच में अपराध की दुनिया में उतरे दो युवकों को चंडीगढ़ पुलिस ने दबोच लिया। ये कोई आम अपराधी नहीं, बल्कि CMS कंपनी मेरठ से 5 करोड़ 26 लाख रुपये की हेराफेरी कर फरार चल रहे थे। पुलिस ने दोनों के पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।

Advertisement

यह ऑपरेशन एसएसपी कंवरदीप कौर के नेतृत्व और डीएसपी सीता देवी व इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह की निगरानी में अंजाम दिया गया। 24 मार्च 2025 को जिला अपराध शाखा सेक्टर-24 की टीम सेक्टर-56 में गश्त पर थी, जब उन्हें गुप्त सूचना मिली कि दो युवक अवैध हथियार लेकर खुले मैदान में बैठे हैं।

टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को घेर लिया और हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गौरव (27) पुत्र कुलदीप सिंह निवासी गांव अरिफपुर, बड़ौत, जिला बागपत (UP) और रॉकी (25) पुत्र राजपाल सिंह निवासी गांव लिसाढ़, जिला शामली (UP) के रूप में हुई।

बड़े घोटाले के मास्टरमाइंड निकले दोनों

पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी CMS कंपनी मेरठ में काम कर चुके हैं और 5 करोड़ 26 लाख की धोखाधड़ी में शामिल थे। पुलिस स्टेशन बड़ौत (UP) में उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज है और वे लंबे समय से फरार थे। खुद को बचाने के लिए इन्होंने अवैध हथियारों का सहारा लिया।✅आरोपी गौरव से एक देसी कट्टा, रॉकी से कारतूस बरामद हुआ है।

शानदार जिंदगी जीने के लिए अपराध की दुनिया में रखा कदम

पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी शानदार जिंदगी जीने के लिए अपराध के दलदल में फंसते चले गए। पहले कंपनी से करोड़ों की हेराफेरी की, फिर पुलिस से बचने के लिए अवैध हथियार जुटाए। मगर अपराध की ये फिल्म ज्यादा दिन तक नहीं चली और पुलिस ने इन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया।

Advertisement
×