मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चंडीगढ़ पुलिस को मिली 26 नई पीसीआर गाड़ियां

प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने झंडी दिखाकर किया रवाना
चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ पुलिस की नयी पीसीआर गाड़ियों को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए।-रवि कुमार
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 22 मई (हप्र) : पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने चंडीगढ़ पुलिस मुख्यालय सेक्टर-9 में 26 न;h पीसीआर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक यूटी चंडीगढ़ राज कुमार सिंह, एसएसपी कंवरदीप कौर, वरिष्ठ एसपी सुमेर प्रताप सिंह, एसपी सिटी गीतांजलि खंडेवाल, एसपी मुख्यालय मंजीत श्योराण तथा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। राज्यपाल कटारिया ने थाना प्रभारी अधिकारियों के साथ एक अपराध समीक्षा बैठक भी की।

इस अवसर पर एक नयी पहल की घोषणा की गई जिसमें पुलिस स्टेशनों के लिए मासिक रैंकिंग प्रणाली लागू की जाएगी। इस प्रणाली का उद्देश्य पुलिस बल के प्रदर्शन में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाना है। इसके साथ ही, पुलिसकर्मियों को मेहनत और लगन से काम करने के निर्देश दिए गए ताकि दोषसिद्धि दर में सुधार हो सके और परिणामोन्मुख पुलिसिंग सुनिश्चित हो।

Advertisement

Advertisement
Show comments