मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Chandigarh Police एकता का जश्न : चंडीगढ़ पुलिस ने बड़ा खाना और 1.85 करोड़ की छात्रवृत्ति से रचा इतिहास’

402 बच्चों को मिली 1.85 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति
Advertisement

Chandigarh Police अनुशासन, समर्पण और भाईचारे की मिसाल बनी चंडीगढ़ पुलिस का वार्षिक भव्य आयोजन इस बार कई ऐतिहासिक घोषणाओं और सौहार्दपूर्ण पलों का साक्षी बना। ‘बड़ा खाना’ के नाम से मशहूर यह परंपरागत सामूहिक भोज न केवल 800 पुलिस कर्मियों को एक साथ लेकर आया, बल्कि बल की एकजुटता और मानवीय संवेदना का भी प्रतीक बन गया।

समारोह में पंजाब के राज्यपाल और यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। मंच पर मुख्य सचिव मनीप सिंह ब्रार, उपायुक्त निशांत कुमार यादव, वित्त सचिव दिप्रवा लकड़ा, पुलिस महानिदेशक सागर प्रीत हुड्डा, आईजी पुष्पेंद्र कुमार, एसएसपी (सुरक्षा एवं ट्रैफिक) सुमेर प्रताप सिंह और एसएसपी/यूटी कंवरदीप कौर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

इस अवसर पर चंडीगढ़ पुलिस कर्मियों के 402 बच्चों को 1.85 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति वितरित की गई। इसके साथ ही 21 मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्टता हासिल की या कक्षा दसवीं और बारहवीं में शीर्ष स्थान पाया।

शहादत को सलाम, परिवारों की ताकत को स्वीकार

पुलिस महानिदेशक सागर प्रीत हुड्डा ने उन कर्मियों को नमन किया जिन्होंने कर्तव्यपालन के दौरान अपने प्राण न्यौछावर किए। उन्होंने कहा, ‘हमारे परिवार हर मिशन और हर ड्यूटी के पीछे की असली ताकत हैं।’ डीजीपी ने नई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी साझा की, जिनमें दुर्घटनाजन्य व प्राकृतिक मृत्यु पर बढ़ी आर्थिक सहायता, अंतिम संस्कार हेतु उच्चतर सहयोग राशि, विवाह एवं शिक्षा ऋण, विकलांगता सहायता और आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 से अटकी जमा राशि की वापसी अब ब्याज सहित शुरू कर दी गई है।

राज्यपाल की सौगात : तेरहवां वेतन और थानों को इनाम

राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने कार्यक्रम में दो वर्षों से लंबित तेरहवें वेतन को जारी करने की घोषणा की। साथ ही प्रदर्शन के आधार पर थानों को नकद पुरस्कार दिए गए—आईटी पार्क थाना (50,000 रुपये, प्रथम स्थान), सारंगपुर थाना (30,000 रुपये, द्वितीय स्थान) और इंडस्ट्रियल एरिया थाना (20,000 रुपये, तृतीय स्थान)।

परिवार कल्याण केंद्र की शुरुआत

समारोह में राज्यपाल ने चंडीगढ़ पुलिस फैमिली वेलफेयर सेंटर का शुभारंभ भी किया। यहां पुलिस कर्मियों के परिजनों और जीवनसाथियों के लिए सिलाई, पेंटिंग और बेकिंग जैसे व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए गए हैं, ताकि उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

बड़ा खाना : अनुशासन और सौहार्द का संगम

भव्य आयोजन का मुख्य आकर्षण ‘बड़ा खाना’ रहा, जहां अधिकारियों और कर्मियों ने एक साथ बैठकर भोजन किया। इस परंपरा ने अनुशासन, भाईचारे और टीमवर्क की भावना को और गहरा किया।

 

Advertisement
Tags :
Bada KhanaChandigarh policeGulab Chand KatariaPolice WelfareScholarshipगुलाब चंद कटारियाचंडीगढ़ पुलिसछात्रवृत्तिपुलिस कल्याणबड़ा खाना
Show comments