Chandigarh News: जब बैंकर्स बने कलाकार: एसबीआई के मंच पर झूम उठा चंडीगढ़
चंडीगढ़, 29 मार्च (चंडीगढ़
Chandigarh News: आमतौर पर फॉर्म भरते, लोन अप्रूव करते और बैलेंस शीट से जूझते नजर आने वाले भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के कर्मचारी जब मंच पर उतरे तो हर कोई दंग रह गया। मौका था पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, सेक्टर-42 में आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का, जहां बैंकर्स ने अपनी प्रतिभा का ऐसा रंग बिखेरा कि दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए।
भांगड़ा-हरियाणवी नृत्य ने बांधा समां
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और गणेश वंदना से हुई, लेकिन असली धमाल तब मचा जब बैंक कर्मचारियों के बच्चों ने शानदार नृत्य और कविता पाठ पेश किए। पंजाबी भांगड़ा और हरियाणवी नृत्य कार्यक्रम का हाईलाइट रहे, जिनकी ताल पर पूरा सभागार तालियों और उत्साह से गूंज उठा।
बैंकिंग से स्टेज तक – हर मोर्चे पर अव्वल
कार्यक्रम में एसबीआई प्रशासनिक कार्यालय, पंचकूला के उप महाप्रबंधक श्री टीकम सिंह गहलोत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन, चंडीगढ़ सर्कल के महासचिव श्री इकबाल सिंह मल्ही ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
