मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Chandigarh News : गाड़ी का नंबर बना रुतबे की पहचान, 31 लाख में बिका 0001; जानें बाकी सब की कीमत

चंडीगढ़ में फैंसी नंबरों की नीलामी से प्रशासन को मिले करीब 3 करोड़
Advertisement

चंडीगढ़।

Chandigarh News : किसी के लिए नंबर सिर्फ पहचान होते हैं, लेकिन चंडीगढ़ में कुछ लोगों के लिए ये शान और शोहरत का प्रतीक हैं। यही वजह है कि “CH01-CZ-0001” जैसे फैंसी नंबर की कीमत पहुंच गई सीधी 31 लाख रुपये! यह कार नंबर प्लेट नहीं, मानो किसी का स्टेटस सिम्बल हो।

Advertisement

18 से 20 मई तक रजिस्ट्रेशन एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी द्वारा आयोजित ई-नीलामी में CH01-CZ सीरीज के 0001 से लेकर 9999 तक के फैंसी और चॉइस नंबरों को नीलाम किया गया। साथ ही पिछली सीरीज के बचे हुए खास नंबर भी इस डिजिटल नीलामी में शामिल किए गए। कुल मिलाकर इस तीन दिवसीय नीलामी से प्रशासन की झोली में 2 करोड़ 94 लाख 21 हजार रुपये आए।

सबसे महंगे बिकने वाले नंबरों में “CH01-CZ-0007” भी खासा चर्चित रहा, जो 13 लाख 60 हजार रुपये में नीलाम हुआ। वहीं “CH01-CZ-9999” को 4 लाख रुपये में खरीदा गया। नंबर "0009" के लिए भी बोलियों की होड़ लगी और वह 1.70 लाख रुपये में बिका। कुछ नंबर अपेक्षाकृत कम कीमतों में भी गए, जैसे "CH01-CZ-0037" 73 हजार, "CH01-CZ-0057" 66 हजार और "CH01-CZ-0086" 39 हजार में नीलाम हुए। प्रशासन ने इसे एक बड़ी सफलता माना है।

अधिकारियों के अनुसार, इस तरह की नीलामी पारदर्शिता के साथ होती है और इससे शहर को अच्छी-खासी आमदनी भी होती है। लोगों का उत्साह इस बात का सबूत है कि अब वाहन नंबर भी पहचान और प्रतिष्ठा का जरिया बन चुके हैं। ई-नीलामी से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में इसे और सरल व डिजिटल रूप में प्रस्तुत किया जाएगा, ताकि आम लोग भी आसानी से इसमें भाग ले सकें।

क्या खास है इन नंबरों में?

0001 – VIP का पहला प्यार।

0007 – जेम्स बॉन्ड का जादू अब सड़कों पर।

9999 – चार नौं की दमक हर किसी को खींचती है।

Advertisement
Tags :
Chandigarh NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsE-AuctionHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार