Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Chandigarh News : गाड़ी का नंबर बना रुतबे की पहचान, 31 लाख में बिका 0001; जानें बाकी सब की कीमत

चंडीगढ़ में फैंसी नंबरों की नीलामी से प्रशासन को मिले करीब 3 करोड़

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़।

Chandigarh News : किसी के लिए नंबर सिर्फ पहचान होते हैं, लेकिन चंडीगढ़ में कुछ लोगों के लिए ये शान और शोहरत का प्रतीक हैं। यही वजह है कि “CH01-CZ-0001” जैसे फैंसी नंबर की कीमत पहुंच गई सीधी 31 लाख रुपये! यह कार नंबर प्लेट नहीं, मानो किसी का स्टेटस सिम्बल हो।

Advertisement

18 से 20 मई तक रजिस्ट्रेशन एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी द्वारा आयोजित ई-नीलामी में CH01-CZ सीरीज के 0001 से लेकर 9999 तक के फैंसी और चॉइस नंबरों को नीलाम किया गया। साथ ही पिछली सीरीज के बचे हुए खास नंबर भी इस डिजिटल नीलामी में शामिल किए गए। कुल मिलाकर इस तीन दिवसीय नीलामी से प्रशासन की झोली में 2 करोड़ 94 लाख 21 हजार रुपये आए।

Advertisement

सबसे महंगे बिकने वाले नंबरों में “CH01-CZ-0007” भी खासा चर्चित रहा, जो 13 लाख 60 हजार रुपये में नीलाम हुआ। वहीं “CH01-CZ-9999” को 4 लाख रुपये में खरीदा गया। नंबर "0009" के लिए भी बोलियों की होड़ लगी और वह 1.70 लाख रुपये में बिका। कुछ नंबर अपेक्षाकृत कम कीमतों में भी गए, जैसे "CH01-CZ-0037" 73 हजार, "CH01-CZ-0057" 66 हजार और "CH01-CZ-0086" 39 हजार में नीलाम हुए। प्रशासन ने इसे एक बड़ी सफलता माना है।

अधिकारियों के अनुसार, इस तरह की नीलामी पारदर्शिता के साथ होती है और इससे शहर को अच्छी-खासी आमदनी भी होती है। लोगों का उत्साह इस बात का सबूत है कि अब वाहन नंबर भी पहचान और प्रतिष्ठा का जरिया बन चुके हैं। ई-नीलामी से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में इसे और सरल व डिजिटल रूप में प्रस्तुत किया जाएगा, ताकि आम लोग भी आसानी से इसमें भाग ले सकें।

क्या खास है इन नंबरों में?

0001 – VIP का पहला प्यार।

0007 – जेम्स बॉन्ड का जादू अब सड़कों पर।

9999 – चार नौं की दमक हर किसी को खींचती है।

Advertisement
×