Chandigarh News : 5 और 6 जून को चंडीगढ़ में ट्रैफिक डायवर्जन, वैकल्पिक मार्ग अपनाएं
पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, लोगों से सहयोग की अपील
चंडीगढ़, 4 जून
Chandigarh News : शहर में 5 और 6 जून, 2025 को विशेष व्यवस्थाओं के तहत कुछ मार्गों पर ट्रैफिक को अस्थायी रूप से डायवर्ट किया जाएगा। चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी कर लोगों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है।
5 जून को शाम 5 बजे से 6 बजे तक ये मार्ग प्रभावित रहेंगे:
एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट से न्यू लेबर चौक (सेक्टर 20/21-33/34) तक दक्षिण मार्ग।
न्यू लेबर चौक से हीरा सिंह चौक (सेक्टर 5/6-7/8) होते हुए पंजाब राज भवन तक सरोवर पथ।
6 जून को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक ये मार्ग प्रभावित रहेंगे:
पंजाब राज भवन से हीरा सिंह चौक तक।
हीरा सिंह चौक से न्यू लेबर चौक होते हुए सरोवर पथ।
न्यू लेबर चौक से एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट तक दक्षिण मार्ग।
लोगों से अपील: चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने आमजन से अनुरोध किया है कि वे इन समयों के दौरान वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और किसी भी असुविधा से बचने के लिए पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स — X (@trafficchd), इंस्टाग्राम (@trafficchd) और फेसबुक (@ChandigarhTrafficPolice) — पर ट्रैफिक अपडेट्स जरूर देखें।
ट्रैफिक पुलिस का संदेश: इन अस्थायी प्रतिबंधों के कारण होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है।