मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Chandigarh News : 'सुपर 41' दस्ते की तैनाती! चंडीगढ़ पुलिस ने तैयार किए महिला सुरक्षा के स्पेशल इन्वेस्टिगेटर

चंडीगढ़ पुलिस का मिशन निर्भया अब और सख्त
Advertisement

विवेक शर्मा/चंडीगढ़, 25 फरवरी

Chandigarh News : महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों के लिए बुरी खबर! चंडीगढ़ पुलिस की 'सुपर 41' टीम अब पूरी तरह से तैयार है। पांच दिवसीय ‘मिशन निर्भया’ ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत 41 पुलिसकर्मियों को साइबर एक्सपर्ट्स, फॉरेंसिक वैज्ञानिकों और कानूनी विशेषज्ञों ने हाई-लेवल ट्रेनिंग दी, ताकि वे महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जांच पहले से भी अधिक तेज़ और प्रभावी ढंग से कर सकें।

Advertisement

अब अपराधियों के लिए बचना मुश्किल!

अब अगर कोई सोशल मीडिया पर किसी महिला को ब्लैकमेल करता है, किसी युवती की तस्वीरें गलत इस्तेमाल करता है या ऑनलाइन उत्पीड़न करता है, तो ये सुपर 41 टीम तुरंत उसे पकड़ने में जुट जाएगी।

'मिशन निर्भया' ट्रेनिंग के मुख्य बिंदु

✅ साइबर अपराधों की पहचान और रोकथाम – सोशल मीडिया ब्लैकमेलिंग, ऑनलाइन फ्रॉड और साइबर स्टॉकिंग के मामलों की जांच के लिए स्पेशल डिजिटल फॉरेंसिक ट्रेनिंग।

✅ महिला तस्करी के खिलाफ कड़ा अभियान – सेवानिवृत्त सीबीआई अधिकारी बी.एस. डोगरा ने अधिकारियों को तस्करी के बड़े गिरोहों की पहचान करने और उन्हें खत्म करने की गुप्त रणनीतियां सिखाईं।

✅ फॉरेंसिक साइंस और जांच की नई तकनीकें – अत्याधुनिक तकनीकों की मदद से अपराधियों के खिलाफ ठोस सबूत जुटाने की ट्रेनिंग।

✅ दहेज हत्या और भ्रूण हत्या पर कड़ी कार्रवाई – इस ट्रेनिंग में ऐसे मामलों की तह तक जाने और दोषियों को सजा दिलाने की गहन जानकारी दी गई।

✅ पीड़िताओं की काउंसलिंग और संवेदनशील सहयोग – पुलिसकर्मियों को सिखाया गया कि बलात्कार और अन्य हिंसा झेल चुकी महिलाओं को किस तरह से संवेदनशील और कानूनी मदद दी जाए।

'सुपर 41' दस्ते की शक्ति – अब होगा हर गुनाह का हिसाब!

अब से महिला सुरक्षा में कोई समझौता नहीं होगा। चंडीगढ़ पुलिस की ‘सुपर 41’ टीम अब शहर के हर गली-मोहल्ले में मुस्तैद रहेगी।

अगर कोई भी महिला अपराध की शिकायत दर्ज कराती है, तो पुलिस की यह विशेष टीम तेजी से जांच कर, को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम करेगी।

Advertisement
Tags :
Chandigarh Mission NirbhayaChandigarh NewsChandigarh policeDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsSuper 41 Chandigarh Women PoliceWomen Security Special Investigatorदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments