Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Chandigarh News: जीएसएसएस मौलीजागरां में क्लस्टर 20 के विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

सांस्कृतिक विविधता पर कला उत्सव का आयोजन, छात्रों की रचनात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 15 अक्तूबर (ट्रिन्यू)

जीएसएसएस मौलीजागरां में क्लस्टर 20 द्वारा सांस्कृतिक विविधता पर एक विशेष कला उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें क्लस्टर के पांच स्कूलों के छात्रों ने एक मंच पर आकर अपनी कलात्मक प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।

Advertisement

उत्सव में गायन, नृत्य, थिएटर, और दृश्य कला सहित विभिन्न सांस्कृतिक और रचनात्मक गतिविधियों को शामिल किया गया, जिसने छात्रों को अपनी रचनात्मकता और कौशल दिखाने का अवसर दिया।

स्पेशल ट्रेनिंग टीचर प्रभा भैंसोड़ा ने बताया कि इस महोत्सव के दौरान छात्रों ने भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हुए विविध कलात्मक प्रस्तुतियां दीं। इसमें भावपूर्ण गायन, मनमोहक नृत्य, विचारोत्तेजक थिएटर, आश्चर्यजनक दृश्य कला, और पारंपरिक कहानी कहने के सत्र शामिल थे, जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया।

प्रतिभागियों की रचनात्मकता, तकनीक, और समग्र प्रभाव के आधार पर प्रत्येक श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया गया, जिससे उन्हें प्रोत्साहन और प्रेरणा मिली। यह उत्सव न केवल छात्रों की प्रतिभाओं को उजागर करने का मंच बना, बल्कि विभिन्न स्कूलों के बीच एकता और सांस्कृतिक समझ को भी बढ़ावा दिया।

जीएसएसएस मौलीजागरां और क्लस्टर 20 के अधिकारियों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने कला और संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उनके प्रयासों से न केवल छात्रों में रचनात्मकता का विकास हुआ है, बल्कि समुदाय में एकजुटता की भावना भी मजबूत हुई है।

Advertisement
×