Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Chandigarh News: एलांते मॉल की पार्किंग में चली गोली, मची अफरा-तफरी

Chandigarh News: फोरेंसिक टीम ने मौके से गोली का खोल बरामद किया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़) 5 मार्च (हप्र)

Chandigarh News: चंडीगढ़ स्थित एलांते मॉल की पार्किंग में मंगलवार देर रात अचानक गोली चलने से अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ। गोली एक कार के दरवाजे से पार होकर दूसरी कार में जा लगी। एलांते के गेट नंबर 3 की एंट्री के पास पार्किंग में गोली एक कार के दरवाजे से पार होकर दूसरी कार में जा लगी।

Advertisement

मोहाली सेक्टर-71 निवासी चरणजीत सिंह मंगलवार शाम अपने दोस्त के साथ नई कार खरीदने के लिए इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित एलांते मॉल के पीछे स्थित नेक्सा शोरूम गए थे। उन्होंने अपनी फॉर्च्यूनर कार शोरूम के ड्राइवर साहिल को पार्किंग में खड़ी करने के लिए दी।

करीब एक घंटे बाद चरणजीत सिंह ने ग्राउंड फ्लोर पर अपनी कार मांगी। साहिल कार लेने गया। इस दौरान कार में गेयर बॉक्स के पास एक पिस्टल मिली। साहिल पिस्टल हाथ में उठाकर देखने लगा, इस दौरान गोली चल गई।

इंडस्टि्रयल एरिया थाना पुलिस ने नेक्सा में काम करने वाले ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी को आज किया अदालत में पेश करेगी। साहिल ने खुद पुलिस को फोन कर बताया कि गलती से गोली चल गई है।

सूचना मिलते ही डीएसपी ईस्ट डिवीजन दिलबाग सिंह, डीएसपी क्राइम धीरज कुमार, इंडस्ट्रियल एरिया थाने के एसएचओ जसपाल सिंह भुल्लर और सेक्टर-26 के एसएचओ दविंदर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने मौके से गोली का खोल बरामद किया।

Advertisement
×