ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Chandigarh News: ब्रह्माकुमारीज की सेक्टर 44 शाखा ने हर्षोल्लास और श्रद्धाभाव से मनाया महाशिवरात्रि पर्व

Chandigarh News:: ब्रह्माकुमारीज की सेक्टर 44 शाखा ने हर्षोल्लास और श्रद्धाभाव से मनाया महाशिवरात्रि पर्व
Advertisement

चंडीगढ़, 17 फरवरी (ट्रिन्यू)

Chandigarh News: प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज की सेक्टर 44 शाखा द्वारा आज महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास और श्रद्धाभाव से मनाया गया। ब्रह्मकुमारी कविता दीदी ने इस मौके उपस्थित सभी सदस्यों को भगवान् शिव के अवतार, ज्योतिर्लिंग और उनके उपदेश के बारे में बताया। इस अवसर पर चंडीगढ़ व्यापार मंडल के वरिष्ठ लीडर अनिल वोहरा और एरिया पार्षद जसमनजीत सिंह भी मौजूद थे।

Advertisement

ब्रह्मकुमारी कविता दीदी ने इस अवसर पर आध्यात्मिक उपदेश के साथ साथ सभी को मैडिटेशन का न केवल महत्व भी बताया, बल्कि मैडिटेशन का अभ्यास भी करवाया। वही इस मौके नाटिका के माध्यम से आधुनिक भ्रांति एवं भम्र मिटाकर राजयोग का महत्व बताया। इसके साथ-साथ कुछ अन्य बच्चों ने भजन गायन और नृत्य से भगवान शिव के स्वरुप पर प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

शिल्पी दीदी ने जीवन में सत्यता को अपनाकर शांतिमय हृदय और साक्षीभाव जगाकर क्षमा का महत्व बताया और सभी को मन में छोटी छोटी बातें भुला कर क्षमादान के लिए प्रेरित किया।

समारोह के अंत मे मुख्य अतिथियों अनिल वोहरा, एरिया पार्षद जसमनजीत सिंह, एक्टर नवदीप, ब्रह्मकुमारी कविता दीदी और ब्रांच इंचार्ज शिल्पी दीदी सहित अन्य की उपस्थिति में ध्वजारोहण भी किया गया और जीवन को शांतिमय और प्रसन्नचित तरीके से जीने का संकल्प भी लिया गया।

मुख्य अतिथि अनिल वोहरा ने कहा कि भगवान शिव शांतिप्रिय देवता हैं। हमें भी मन से नकारात्मक विचारों को दूर भगाते हुए अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना चाहिए। इस शिवरात्रि हमें व्रत, जप, तप के साथ-साथ मन की नकारात्मकता को निकालने की आवश्यकता है और सभी के साथ प्यार स्नेह के साथ चलने की आवश्यकता है।

Advertisement
Tags :
Chandigarh NewsHindi NewsMahashivratri festivalPrajapita Brahmakumarisचंडीगढ़ समाचारप्रजापिता ब्रह्माकुमारीजमहाशिवरात्री पर्वहिंदी समाचार