भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने एजीएमयूटी कैडर के दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति से जुड़ा एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, 1995 बैच के आईएएस अधिकारी राजेश प्रसाद को जम्मू-कश्मीर से स्थानांतरित कर चंडीगढ़ का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।
वहीं, 2003 बैच के अधिकारी अंकुर गर्ग को अरुणाचल प्रदेश से स्थानांतरित कर दमन और दीव तथा दादरा नगर हवेली (डीएनएचएंडडीडी) में प्रशासक के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है।
गृह मंत्रालय के निदेशक (एस) अनिश मुरलीधरन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि दोनों अधिकारियों की नई नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी और आगे के आदेश तक जारी रहेंगी। सूत्रों के अनुसार, यह फेरबदल प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और केंद्रशासित प्रदेशों में समन्वय को और सुचारु बनाने के उद्देश्य से किया गया है।