Chandigarh News : पीजीआई ओएचएससी की राष्ट्रीय धाक: दंत स्वास्थ्य अनुसंधान व अकादमिक उत्कृष्टता के सितारे चमके
Chandigarh News : पीजीआईएमईआर के ओरल हेल्थ साइंसेज सेंटर (ओएचएससी) ने देशभर की डेंटल संस्थाओं के बीच अपनी नेतृत्वकारी स्थिति को और मजबूत किया है। विशाखापट्टनम और मैंगलुरु में 28 से 30 नवंबर तक आयोजित दो राष्ट्रीय दंत सम्मेलनों में ओएचएससी के विशेषज्ञों ने अनुसंधान, शिक्षण और जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कई प्रतिष्ठित पुरस्कार अपने नाम किए।
विशाखापट्टनम में इंडियन ऑर्थोडॉन्टिक सोसाइटी कॉन्फ्रेंस में
प्रो. एस.पी. सिंह, हेड ऑफ डिपार्टमेंट, को आउटस्टैंडिंग प्रोफेसर अवॉर्ड
डॉ. संजीव वर्मा, एडिशनल प्रोफेसर, तीसरी बार लगातार कार्यकारी समिति के सदस्य चुने गए
यूनिट ऑफ ऑर्थोडॉन्टिक्स ने दो प्रमुख रिसर्च अवॉर्ड भी जीते
इन उपलब्धियों ने यूनिट की वैज्ञानिक क्षमता और शैक्षणिक नेतृत्व को राष्ट्रीय परिदृश्य में और प्रतिष्ठित बनाया है।
वहीं मैंगलुरु में आईएपीएचडी राष्ट्रीय सम्मेलन में डॉ. अर्पित गुप्ता, एडिशनल प्रोफेसर, को पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री में सर्वाधिक शोध उत्पादन के लिए मणि भाग्यलक्ष्मी आईएपीएचडी सिल्वर जुबिली एंडोमेंट अवॉर्ड , डॉ. निशांत मेहता, एसोसिएट प्रोफेसर, को बेस्ट पेपर अवॉर्ड, जिसका फोकस था—तंबाकू सेवन छोड़ने के नवाचारपूर्ण उपाय
ये सम्मान न केवल उत्कृष्ट शोध की पहचान हैं, बल्कि सामुदायिक स्वास्थ्य सुधार में ओएचएससी की महत्वपूर्ण भूमिका को भी रेखांकित करते हैं।
ओएचएससी—क्लीनिकल इनोवेशन से पब्लिक हेल्थ तक अग्रणी
पीजीआई का यह सेंटर दंत स्वास्थ्य क्षेत्र में उन्नत क्लीनिकल सेवाओं, प्रौद्योगिकी और पब्लिक हेल्थ इंटरवेंशनों को एक साथ लेकर काम कर रहा है। विशेषज्ञ मानते हैं कि यह सफलता संस्थान की टीम भावना और सतत शोध संस्कृति का परिणाम है।
