Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Chandigarh News : पीजीआई ओएचएससी की राष्ट्रीय धाक: दंत स्वास्थ्य अनुसंधान व अकादमिक उत्कृष्टता के सितारे चमके

दो बड़ी डेंटल कॉन्फ्रेंस में ओर्थोडॉन्टिक्स व पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री यूनिट ने जीते शीर्ष सम्मान

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Chandigarh News : पीजीआईएमईआर के ओरल हेल्थ साइंसेज सेंटर (ओएचएससी) ने देशभर की डेंटल संस्थाओं के बीच अपनी नेतृत्वकारी स्थिति को और मजबूत किया है। विशाखापट्टनम और मैंगलुरु में 28 से 30 नवंबर तक आयोजित दो राष्ट्रीय दंत सम्मेलनों में ओएचएससी के विशेषज्ञों ने अनुसंधान, शिक्षण और जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कई प्रतिष्ठित पुरस्कार अपने नाम किए।

Dr. Sanjeev Verma
Dr. Sanjeev Verma

विशाखापट्टनम में इंडियन ऑर्थोडॉन्टिक सोसाइटी कॉन्फ्रेंस में

प्रो. एस.पी. सिंह, हेड ऑफ डिपार्टमेंट, को आउटस्टैंडिंग प्रोफेसर अवॉर्ड

Advertisement

डॉ. संजीव वर्मा, एडिशनल प्रोफेसर, तीसरी बार लगातार कार्यकारी समिति के सदस्य चुने गए

Advertisement

यूनिट ऑफ ऑर्थोडॉन्टिक्स ने दो प्रमुख रिसर्च अवॉर्ड भी जीते

Dr Arpit Gupta
Dr Arpit Gupta

इन उपलब्धियों ने यूनिट की वैज्ञानिक क्षमता और शैक्षणिक नेतृत्व को राष्ट्रीय परिदृश्य में और प्रतिष्ठित बनाया है।

वहीं मैंगलुरु में आईएपीएचडी राष्ट्रीय सम्मेलन में डॉ. अर्पित गुप्ता, एडिशनल प्रोफेसर, को पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री में सर्वाधिक शोध उत्पादन के लिए मणि भाग्यलक्ष्मी आईएपीएचडी सिल्वर जुबिली एंडोमेंट अवॉर्ड , डॉ. निशांत मेहता, एसोसिएट प्रोफेसर, को बेस्ट पेपर अवॉर्ड, जिसका फोकस था—तंबाकू सेवन छोड़ने के नवाचारपूर्ण उपाय

ये सम्मान न केवल उत्कृष्ट शोध की पहचान हैं, बल्कि सामुदायिक स्वास्थ्य सुधार में ओएचएससी की महत्वपूर्ण भूमिका को भी रेखांकित करते हैं।

ओएचएससी—क्लीनिकल इनोवेशन से पब्लिक हेल्थ तक अग्रणी

पीजीआई का यह सेंटर दंत स्वास्थ्य क्षेत्र में उन्नत क्लीनिकल सेवाओं, प्रौद्योगिकी और पब्लिक हेल्थ इंटरवेंशनों को एक साथ लेकर काम कर रहा है। विशेषज्ञ मानते हैं कि यह सफलता संस्थान की टीम भावना और सतत शोध संस्कृति का परिणाम है।

Advertisement
×