मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Chandigarh News : पीजीआई चंडीगढ़ आठवीं बार नंबर-2; एनआईआरएफ 2025 में फिर देश का दूसरा सर्वश्रेष्ठ मेडिकल संस्थान

Chandigarh News : पीजीआई चंडीगढ़ ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की है। राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2025 में संस्थान को मेडिकल श्रेणी में दूसरा स्थान मिला है। यह गौरव पीजीआई को लगातार आठवीं बार हासिल हुआ है।...
नई दिल्ली में आयोजित समारोह के दौरान पीजीआई चंडीगढ़ के डीन (अकादमिक) प्रो. आर.के. राठौ को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से पुरस्कार ग्रहण करते हुए।
Advertisement

Chandigarh News : पीजीआई चंडीगढ़ ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की है। राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2025 में संस्थान को मेडिकल श्रेणी में दूसरा स्थान मिला है। यह गौरव पीजीआई को लगातार आठवीं बार हासिल हुआ है।

नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रैंकिंग की घोषणा की। इस दौरान शिक्षा राज्य मंत्री सुकांतो मजूमदार और अन्य गणमान्य मौजूद रहे। सूची में एम्स नई दिल्ली पहले स्थान पर रहा, जबकि सीएमसी वेल्लोर और निमहांस तीसरे और चौथे स्थान पर रहे।

Advertisement

पीजीआई के निदेशक प्रो. विवेक लाल ने इस उपलब्धि को सामूहिक मेहनत का नतीजा बताते हुए कहा, “यह सम्मान मरीजों की सेवा, मेडिकल शिक्षा और शोध के प्रति हमारी निष्ठा का प्रमाण है। इसे मैं फैकल्टी, स्टाफ और विद्यार्थियों को समर्पित करता हूं।” उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं संस्थान के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभार जताया।

पुरस्कार पीजीआई की ओर से डीन अकादमिक प्रो. आर.के. राठौ ने प्राप्त किया।

गौरतलब है कि एनआईआरएफ रैंकिंग, जिसकी शुरुआत 2015 में शिक्षा मंत्रालय ने की थी, संस्थानों का आकलन शिक्षण, शोध, स्नातक परिणाम, समावेशिता और प्रतिष्ठा जैसे पैमानों पर करती है। वर्ष 2018 से लगातार दूसरा स्थान बनाए रखना पीजीआई चंडीगढ़ की शैक्षणिक और चिकित्सा उत्कृष्टता की बड़ी मिसाल है।

Advertisement
Tags :
Chandigarh NewsDainik Tribune News HindiPgi
Show comments