Chandigarh News: कमांड अस्पताल चंडीमंदिर में ऑन्कोलॉजी डे केयर सेंटर का उद्घाटन
पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी) लेफ्टिनेंट जनरल एम.के. कटियार ने शनिवार को कमांड अस्पताल, चंडीमंदिर में ‘ऑन्कोलॉजी डे केयर सेंटर’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक, चंडीगढ़ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक कृष्ण शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।कमांड अस्पताल के कमांडेंट मेजर जनरल हरकीरत सिंह ने इस सेंटर की स्थापना में भारतीय स्टेट बैंक के कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विवेक कुमार (उप महाप्रबंधक, बी एंड ओ, पंचकूला), मंडल रक्षा बैंकिंग सलाहकार मेजर जनरल अरविंद कपूर (सेवानिवृत्त) और ऋषि कुमार (क्षेत्रीय प्रबंधक) सहित बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
मार्च 2025 में भारतीय स्टेट बैंक ने सीएसआर पहल के तहत कमांड अस्पताल को ऑन्कोलॉजी डे केयर सेंटर की स्थापना के लिए 29,00,362 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की थी। इस राशि से अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण खरीदे गए।