Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Chandigarh News : गर्मी में बरसी रहमत.... गुरुद्वारा कलगीधर में सेवा भाव से सजी छबील की सौगात, PGI तक पहुंचा लंगर

यूएसए से जसप्रीत टंडन और चंडीगढ़ के सन्नी हांडा परिवार ने निभाई संगत की सेवा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

चंडीगढ़, 6 जून

Advertisement

चंडीगढ़ की झुलसाती गर्मी के बीच जब राहगीरों और संगत को ठंडी राहत की सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब गुरुद्वारा कलगीधर, खेड़ी (सेक्टर-20सी) में सेवा की मिसाल पेश की गई। अमेरिका निवासी सरदार जसप्रीत सिंह टंडन, स्थानीय समाजसेवी सन्नी हांडा परिवार ने अपनी नेक कमाई से ठंडी छबील और काले चनों का लंगर लगाकर सैकड़ों लोगों के दिल जीत लिए।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार गुरइंदर बीर सिंह ने बताया कि हांडा परिवार लंबे समय से गुरुद्वारे और संगत की सेवा में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि जून की तपती दोपहरों में ऐसी छबील सेवा सिर्फ शरीर को नहीं, आत्मा को भी ठंडक देती है। यह परंपरा सिर्फ परोसने की नहीं, प्रेम, श्रद्धा और समाज से जुड़ाव की होती है।

इस अवसर पर तैयार किया गया लंगर न केवल संगत में वितरित किया गया, बल्कि इसे पीजीआई और सेक्टर-16 जैसे प्रमुख अस्पतालों में भी भेजा गया, जहां मरीजों और उनके परिजनों ने इस सेवा का लाभ लिया। कमेटी अध्यक्ष ने बताया कि गुरुद्वारा कलगीधर, खेड़ी में इस तरह के आयोजन लगातार होते रहते हैं। सेवा भाव से प्रेरित संगत हर बार बढ़-चढ़कर भाग लेती है। लंगर, छबील, वस्त्र और दवाई जैसी सेवाओं में सहयोग देती है।

Advertisement
×