ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Chandigarh News: मंदाकिनी क्लब ने जीती पौड़ी-गढ़वाल एकता मंच क्रिकेट प्रतियोगिता

चंडीगढ़, 25 फरवरी Chandigarh News: पौड़ी-गढ़वाल एकता मंच, चंडीगढ़ द्वारा ट्राइसिटी की विभिन्न सभा-संस्थाओं के सहयोग से 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में मंदाकिनी क्लब, रिखणीखाल ने विजेता का खिताब जीता, जबकि जय ज्वालपा...
Advertisement

चंडीगढ़, 25 फरवरी

Chandigarh News: पौड़ी-गढ़वाल एकता मंच, चंडीगढ़ द्वारा ट्राइसिटी की विभिन्न सभा-संस्थाओं के सहयोग से 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में मंदाकिनी क्लब, रिखणीखाल ने विजेता का खिताब जीता, जबकि जय ज्वालपा मां समिति उपविजेता रही।

Advertisement

मंच के मीडिया प्रभारी निर्मल सिंह रावत ने बताया कि संस्था ने स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस तृतीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन गढ़वाल सभा, चंडीगढ़ के प्रधान शंकर सिंह पंवार एवं पूर्व प्रधान विक्रम बिष्ट ने किया। मंच के प्रधान पदमेंद्र सिंह रावत, महासचिव बलवंत सिंह रावत राठी, उपप्रधान सुनील सिंह गुसाई और मुख्य सलाहकार मोहिंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुए इस आयोजन में विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

मंच के खेल सचिव आशीष बटोला ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रमोद कोठारी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। वहीं, दलबीर सिंह रावत की खेल भावना की खूब चर्चा रही। चोट लगने के बावजूद उन्होंने एक हाथ से तीन कैच पकड़े और एक विकेट झटका, जिससे दर्शकों में रोमांच बना रहा।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन में भूपेंद्र शर्मा (अध्यक्ष, उत्तराखंड प्रकोष्ठ भाजपा), अनिल कुमार दुबे (पूर्व डिप्टी मेयर), दीपक बलूनी, मातबर सिंह रौथान, सोम कुकरेती, दिलबर सिंह रावत, योगेंद्र सिंह रावत, रणवीर सिंह बिष्ट, धन सिंह चौहान समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों का योगदान सराहनीय रहा। पुरस्कार वितरण शैलेश शर्मा, प्रीतम सिंह नेगी और बसंत अधिकारी द्वारा किया गया।

Advertisement
Tags :
Chandigarh NewsCricket CompetitionHindi NewsMandakini ClubPauri-Garhwal Ekta Manchक्रिकेट प्रतियोगिताचंडीगढ़ समाचारपौड़ी-गढ़वाल एकता मंचमंदाकिनी क्लबहिंदी समाचार