Chandigarh News: बस कुछ घंटे शेष, कल आप भी बोलेंगे... एक था फर्नीचर मार्केट...
Chandigarh News: मोहाली-चंडीगढ़ बॉर्डर पर स्थित बरसों पुरानी फर्नीचर मार्केट पर अब प्रशासन का पीला पंजा चलने में बस कुछ घंटे शेष हैं। रविवार सुबह प्रशासन इस मार्केट को अवैध निर्माण बताते हुए ध्वस्त करने की तैयारी में है। इससे सैकड़ों दुकानदार, हजारों मजदूर और कारीगरों की रोजी-रोटी पर संकट मंडरा रहा है।
मार्केट में ग़मगीन माहौल है। दुकानदार मुंह लटकाए बैठे हैं, लेकिन कुछ अब भी किसी चमत्कार या स्टे ऑर्डर की उम्मीद में टिके हैं। वहीं, बड़ी संख्या में दुकानदारों ने अपना सामान समेटना शुरू कर दिया है।
कई दुकानदारों की तीसरी पीढ़ी तक इस व्यवसाय से जुड़ी हुई है। विकल्प न होने के चलते दुकानदारों ने स्टॉक क्लीयरेंस सेल शुरू कर दी है। बेहद कम दामों पर फर्नीचर मिलने के कारण मार्केट में भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। लोग दिवाली जैसी खरीदारी कर रहे हैं और गाड़ियां, टेंपो व ट्रक फर्नीचर से लदे इधर से उधर दौड़ रहे हैं।
सड़कें जाम हैं, लेकिन दुकानदारों की बेचैनी और असमंजस उस भीड़ में भी झलक रहा है। प्रशासन की ओर से अभी तक कोई अंतिम बयान सामने नहीं आया, लेकिन प्रशासन की तैयारी इस बात की गवाही दे रही है कि रविवार का सूरज इस मार्केट का आख़िरी दिन लेकर आएगा।