ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Chandigarh News: बस कुछ घंटे शेष, कल आप भी बोलेंगे... एक था फर्नीचर मार्केट...

कुछ दुकानदार अब भी किसी चमत्कार या स्टे ऑर्डर की उम्मीद में टिके हैं
सामान खरीदकर ले जाते लोग। हप्र
Advertisement

Chandigarh News: मोहाली-चंडीगढ़ बॉर्डर पर स्थित बरसों पुरानी फर्नीचर मार्केट पर अब प्रशासन का पीला पंजा चलने में बस कुछ घंटे शेष हैं। रविवार सुबह प्रशासन इस मार्केट को अवैध निर्माण बताते हुए ध्वस्त करने की तैयारी में है। इससे सैकड़ों दुकानदार, हजारों मजदूर और कारीगरों की रोजी-रोटी पर संकट मंडरा रहा है।

मार्केट में ग़मगीन माहौल है। दुकानदार मुंह लटकाए बैठे हैं, लेकिन कुछ अब भी किसी चमत्कार या स्टे ऑर्डर की उम्मीद में टिके हैं। वहीं, बड़ी संख्या में दुकानदारों ने अपना सामान समेटना शुरू कर दिया है।

Advertisement

कई दुकानदारों की तीसरी पीढ़ी तक इस व्यवसाय से जुड़ी हुई है। विकल्प न होने के चलते दुकानदारों ने स्टॉक क्लीयरेंस सेल शुरू कर दी है। बेहद कम दामों पर फर्नीचर मिलने के कारण मार्केट में भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। लोग दिवाली जैसी खरीदारी कर रहे हैं और गाड़ियां, टेंपो व ट्रक फर्नीचर से लदे इधर से उधर दौड़ रहे हैं।

सड़कें जाम हैं, लेकिन दुकानदारों की बेचैनी और असमंजस उस भीड़ में भी झलक रहा है। प्रशासन की ओर से अभी तक कोई अंतिम बयान सामने नहीं आया, लेकिन प्रशासन की तैयारी इस बात की गवाही दे रही है कि रविवार का सूरज इस मार्केट का आख़िरी दिन लेकर आएगा।

Advertisement
Tags :
Chandigarh furniture marketChandigarh Newsfurniture marketHindi Newsचंडीगढ़ फर्नीचर मार्केटचंडीगढ़ समाचारफर्नीचर मार्केटहिंदी समाचार