Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Chandigarh News : ज्वाइंट टीचर्स एसोसिएशन ने प्रशासक सलाहकार के घर की तरफ निकाला कैंडल मार्च

‘प्रधानमंत्री से आवेदन, अध्यापकों का सुनो निवेदन’
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
ज्वाइंट टीचर्स एसोसिएशन रविवार को चंडीगढ़ में अपनी मांग को लेकर प्रशासक के सलाहकार के घर की तरफ कैंडल मार्च निकालते हुए। -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 24 नवंबर (हप्र)

चंडीगढ़ में शिक्षक संगठन ज्वाइंट टीचर्स एसोसिएशन पिछले कई दिनों से प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांग रही है। उसी मांग को लेकर रविवार को एसोसिएशन ने चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार के घर की तरफ कैंडल मार्च निकाल कर अपनी मांग को दोहराया। एसोसिएशन के संयोजक डा. रमेश चन्द शर्मा, चेयरमैन रणवीर झोरड़, कानूनी सलाहकार अरविंद राणा, महासचिव अजय शर्मा ने कहा कि प्रशासक सलाहकार प्रधानमंत्री से अध्यापकों की मुलाकात करवाने में सक्षम हैं। इसलिए आज वे उनके घर की तरफ उनसे आग्रह करने जा रहे हैं। प्रतिनिधियों ने बताया कि अध्यापकों की कई मांगें अरसे से लंबित हैं, जिनमें समग्र शिक्षा के कर्मचारियों को डीए, एरियर व सातवां वेतन आयोग, डेपुटेशन कर्मचारियों को डीए, सीएसआर व पीएसआर में आॅप्शन, हर कैडर की प्रमोशन, 2015 बैच को वेतन आयोग, एनईपी आधारित ट्रांसफर पॉलिसी, वरिष्ठता आधारित कार्य आबंटन, 2004 तक की भर्ती को पुरानी पेंशन व सभी तरह के कॉन्ट्रेक्ट अध्यापकों की सिक्योरिटी प्रमुख हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि इतनी ठंड में अध्यापकों का घरों से निकलना इन सभी मांगों की संवेदना को दर्शाता है। एसोसिएशन लगातार मांगों को हर स्तर पर उठा रही है लेकिन प्रशासन का ध्यान फिलहाल उनकी लंबित मांगों पर नहीं है, इसलिए वे मजबूर होकर प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांग रहे हैं और यह हमारा हक भी है। प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि अगर प्रशासक सलाहकार की तरफ से कोई जबाब नहीं आया तो वे प्रशासक के घर की तरफ मार्च कर उनसे प्रधानमंत्री से मिलने का समय दिलाने की गुहार लगाएंगे।

Advertisement
×