Chandigarh News : 'राष्ट्रीय एकता दिवस' पर हिंदी और लोक प्रशासन विभाग ने कराया नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
Chandigarh News : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सेक्टर 11 में शुक्रवार को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर हिंदी और लोक प्रशासन विभाग ने संयुक्त रूप से नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह दिवस भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया गया।
कार्यक्रम का मुख्य विषय ‘अनेकता में एकता (Unity in Diversity)’ था, जिस पर विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और देशभक्ति की भावना को शब्दों में ढाला। कुल 30 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. पूनम ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य सरदार पटेल के राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने के प्रयासों को याद करना और विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकता की भावना को सशक्त बनाना है। वहीं, लोक प्रशासन विभागाध्यक्ष डॉ. सोनिया ने कहा, “नारा लेखन के माध्यम से छात्रों ने विविधता में एकता के संदेश को अपने शब्दों में जीवंत किया।”
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राएं पारंपरिक परिधानों में नजर आए, जिससे परिसर का माहौल उत्सवमय हो उठा। निर्णायक मंडल में डॉ. जगदीश और डॉ. शाखा शारदा शामिल रहे।
