Chandigarh News : अपनी गाड़ी का लकी नंबर पाएं — ‘CH01DB’ फैंसी नंबर की ई-नीलामी शुरू
Chandigarh News : चंडीगढ़ में अपनी गाड़ी को स्टाइलिश या लकी नंबर देने का मौका फिर लौट आया है।
परिवहन विभाग ने नई रजिस्ट्रेशन सीरीज़ “CH01DB” के फैंसी और खास नंबरों की ई-नीलामी शुरू कर दी है। साथ ही पुरानी सीरीज़ “CH01DA”, “CH01CZ” और “CH01CX” के बचे आकर्षक नंबर भी री-ऑक्शन में उपलब्ध होंगे।
महत्वपूर्ण तारीखें
पंजीकरण: 22 अक्तूबर (सुबह 10 बजे) से 28 अक्तूबर (शाम 5 बजे) तक
ई-बोली: 29 से 31 अक्तूबर 2025 (सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक)
पंजीकरण कैसे करें
ऑनलाइन पंजीकरण के लिए वाहन मालिक https://vahan.parivahan.gov.in/fancy पर लॉगइन कर सकते हैं। लिंक www.chdtransport.gov.in पर भी उपलब्ध है। पंजीकरण के बाद एक यूनिक एक्नॉलेजमेंट नंबर (UAN) मिलेगा, जो ई-नीलामी में भाग लेने के लिए जरूरी है।
जरूरी दस्तावेज़
वाहन की बिक्री पत्र (Form No. 21)
आधार कार्ड
चंडीगढ़ का पता प्रमाण
पंजीकरण शुल्क और आरक्षित राशि जमा करने का तरीका
सेक्टर-17 स्थित Registering & Licensing Authority, U.T., Chandigarh के कार्यालय में डिमांड ड्राफ्ट (DD) के माध्यम से जमा करना होगा।
संपूर्ण जानकारी
आरक्षित कीमतें, शेष फैंसी नंबरों की सूची, नीलामी की प्रक्रिया और नियम www.chdtransport.gov.in पर उपलब्ध हैं।
संपर्क: 0172-2700341 या आरएलए कार्यालय, सेक्टर-17, चंडीगढ़