Chandigarh News: गढ़वाल सभा करेगी 85% से अधिक अंक लाने वाले गढ़वाली बच्चों को सम्मानित
चंडीगढ़, 16 जून (ट्रिन्यू)
Chandigarh News: गढ़वाली समाज के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गढ़वाल सभा (पंजीकृत), जीरकपुर, बलटाना व ढकोली एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन करने जा रही है। यह समारोह उन छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिन्होंने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में कक्षा 10वीं या 12वीं में 85% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
समारोह का आयोजन 27 जुलाई 2025 (रविवार) को जीपी पब्लिक स्कूल, वैशाली एन्क्लेव, बलटाना में किया जाएगा। इस अवसर पर चयनित विद्यार्थियों को सम्मान स्वरूप स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
सभा के प्रमुख पदाधिकारियों प्रेम सिंह नेगी, बृजेश जमलोकी, अनिल भट्ट, रघुवीर सिंह नेगी और वीरेंद्र पटवाल ने बताया कि यह आयोजन केवल विद्यार्थियों के शैक्षणिक योगदान को सम्मानित करने का ही माध्यम नहीं है, बल्कि इससे समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और युवा पीढ़ी को मेहनत व अनुशासन के लिए प्रेरणा भी मिलेगी।
20 जुलाई तक करें आवेदन
सभा ने पात्र विद्यार्थियों से 20 जुलाई 2025 तक अपना अंकपत्र, पासपोर्ट आकार का फोटो और आधार कार्ड की प्रति जमा करने की अपील की है। ये दस्तावेज सभा की ईमेल आईडी garhwalsabhabaltanadakholizirk@gmail.com पर भेजे जा सकते हैं अथवा सभा के पंजीकृत कार्यालय में जमा कराए जा सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। सभा की स्क्रूटनी समिति सभी दस्तावेजों की जांच के बाद योग्य विद्यार्थियों से संपर्क कर उन्हें समारोह में आमंत्रित करेगी।