Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Chandigarh News : चंडीगढ़ में 25% आरक्षित सीटों पर EWS/DG प्रवेश शुरू

18 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन, 57 निजी स्कूलों में मिलेगा दाखिले का मौका

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Chandigarh News : चंडीगढ़ प्रशासन ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और वंचित वर्ग (DG) के बच्चों के लिए निजी गैर-अल्पसंख्यक स्कूलों में 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह प्रवेश RTE Act 2009 के तहत किया जाएगा, जिसके लिए विस्तारपूर्वक कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

आवेदन और ड्रॉ का पूरा कार्यक्रम

18 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 — अभ्यर्थियों का ऑनलाइन पंजीकरण

Advertisement

1–21 फरवरी 2026 — दस्तावेज़ों की प्रारंभिक जांच

Advertisement

25 फरवरी 2026 — पहली ड्रॉ सूची जारी

9 मार्च 2026 — स्कूलों में प्रवेश की पुष्टि

17 मार्च 2026 — दूसरी ड्रॉ (यदि आवश्यक)

24 मार्च 2026 — प्रवेश की अंतिम पुष्टि

कौन कर सकता है आवेदन?

EWS श्रेणी

परिवार की वार्षिक आय 1.50 लाख रुपये तक

आय प्रमाणपत्र जिला अधिकारी द्वारा जारी होना आवश्यक

DG श्रेणी

अनुसूचित जाति

दिव्यांगजन (CWSN)

गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चे

अनाथ बच्चे

शहीद, सेना, अर्द्धसैनिक या पुलिस कर्मियों के बच्चे

HIV/AIDS/कैंसर/थैलेसीमिया से प्रभावित बच्चे

उम्र सीमा

प्री-प्राइमरी लेवल-I: 3 से 4 वर्ष

प्री-प्राइमरी लेवल-II: 4 से 5 वर्ष

प्री-प्राइमरी लेवल-III: 5 से 6 वर्ष

(आयु निर्धारण—1 अप्रैल 2026 के आधार पर)

प्राथमिकता कैसे तय होगी?

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को पड़ोस (Neighbourhood) के आधार पर तीन श्रेणियों में रखा जाएगा—

1. 0 से 1 किमी

2. 1 से 3 किमी

3. 3 किमी से अधिक

अभ्यर्थी अधिकतम 10 स्कूलों को प्राथमिकता देकर चुन सकेंगे।

कौन-कौन से दस्तावेज आवश्यक?

जन्म प्रमाणपत्र / आधार कार्ड

निवास प्रमाण—राशन कार्ड, डोमिसाइल, बिजली/पानी/टेलीफोन बिल आदि

(किरायानामा मान्य नहीं होगा)

EWS/DG या अन्य पात्रता प्रमाणपत्र

57 निजी गैर-अल्पसंख्यक स्कूल, जहां EWS/DG प्रवेश होगा

1. आंचल इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 41-डी

2. आदर्श बाल विद्यापीठ, सेक्टर 47-सी

3. आदर्श पब्लिक स्कूल, सेक्टर 20

4. अंकुर स्कूल, पीयू कैंपस, सेक्टर 14

5. आशीआना पब्लिक स्कूल, सेक्टर 46

6. बाल निकेतन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 37-ए

7. बैनियन ट्री स्कूल, सेक्टर 48-बी

8. भवन विद्यालय जूनियर, सेक्टर 33-डी

9. बीएम पब्लिक स्कूल, सेक्टर 63

10. चितकारा इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 25

11. सीएल अग्रवाल डीएवी मॉडल स्कूल, सेक्टर 7-बी

12. सीआरबी पब्लिक स्कूल, सेक्टर 7-बी

13. डीसी मॉन्टेसरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 13

14. डीएवी मॉडल स्कूल, सेक्टर 15-ए

15. डीएवी पब्लिक स्कूल, सेक्टर 8-सी

16. डीएवी पब्लिक स्कूल, सेक्टर 39-डी

17. दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर 40-सी

18. दिव्या पब्लिक स्कूल, सेक्टर 44-डी

19. फर्स्ट स्टेप्स स्कूल, सेक्टर 26

20. ग्रीन कैसल पब्लिक स्कूल, सेक्टर 47-सी

21. गुरुकुल ग्लोबल स्कूल, मनीमाजरा

22. जैंडदीप मॉडल हाई स्कूल, सेक्टर 20-सी

23. जॉयलैंड मॉन्टेसरी एंड पब्लिक स्कूल, सेक्टर 38-सी

24. केबी डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, सेक्टर 7-बी

25. किड्स आर किड्स स्कूल, सेक्टर 46-बी

26. लिटल फ्लावर कान्वेंट स्कूल, मौली जगरां

27. मानव मंगल हाई स्कूल, सेक्टर 21-सी

28. मॉडर्नवेज मॉडल स्कूल, सेक्टर 29

29. मोती राम आर्य सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल, सेक्टर 27-ए

30. न्यू बाल निकेतन मॉडल स्कूल, सेक्टर 29-बी

31. नॉर्थब्रिज इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 46-ए

32. पैरागॉन कान्वेंट स्कूल, सेक्टर 24-बी

33. प्लेवेस स्मार्ट स्कूल, सेक्टर 37-ए

34. पीएमएलएसडी पब्लिक स्कूल, सेक्टर 32-सी

35. पीएमएलएसडी पब्लिक स्कूल, सेक्टर 19-सी

36. पुलिस पब्लिक स्कूल, सेक्टर 48-डी

37. आरआईएमटी वर्ल्ड स्कूल, मनीमाजरा

38. सेंट सोल्जर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 28-बी

39. सनावर मॉन्टेसरी स्कूल, सेक्टर 11-बी

40. शारदा सर्वहितकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 40-डी

41. शिशु निकेतन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 22-डी

42. शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल, सेक्टर 43-ए

43. शिवालिक पब्लिक स्कूल, सेक्टर 41-बी

44. शिवालिक राज सर्वहितकारी विद्या मंदिर, सेक्टर 43-बी

45. श्री अरविंदो स्कूल ऑफ इंटीग्रल एजुकेशन, सेक्टर 27-ए

46. श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज़िएट पब्लिक स्कूल, सेक्टर 26

47. श्री गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, सेक्टर 35-बी

48. सेंट कबीर पब्लिक स्कूल, सेक्टर 26

49. सेंट पीटर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 37-बी

50. स्टेपिंग स्टोन्स स्कूल, सेक्टर 37-डी

51. स्टेपिंग स्टोन्स स्कूल, सेक्टर 38-ए

52. स्ट्रॉबेरी फील्ड्स हाई स्कूल, सेक्टर 26

53. टेंडर हार्ट हाई स्कूल, सेक्टर 33-बी

54. श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, सेक्टर 44-बी

55. द ट्रिब्यून स्कूल, सेक्टर 29-डी

56. विवेक हाई स्कूल, सेक्टर 38-बी

57. शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल, सेक्टर 23-ए, चंडीगढ़

Advertisement
×