मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Chandigarh News सेक्टर-24/37 चौक का नाम भगवान वाल्मीकि चौक रखने की मांग

भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा आयोजक कमेटी ने शनिवार को चंडीगढ़ के डीसी निशांत यादव को ज्ञापन सौंपकर सेक्टर-24/37 स्थित चौक का नाम ‘भगवान वाल्मीकि चौक’ रखने की मांग की। कमेटी के चेयरमैन विकास के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में पूर्व चेयरमैन...
चंडीगढ़ के डीसी निशांत यादव को ज्ञापन सौंपते कमेटी के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा आयोजक कमेटी ने शनिवार को चंडीगढ़ के डीसी निशांत यादव को ज्ञापन सौंपकर सेक्टर-24/37 स्थित चौक का नाम ‘भगवान वाल्मीकि चौक’ रखने की मांग की।

कमेटी के चेयरमैन विकास के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में पूर्व चेयरमैन समदर्श वैद (जोसफ), महासचिव ओम पाल सिंह चावर और प्रदीप गौतम शामिल रहे। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि चौक का यह नामकरण न केवल भगवान वाल्मीकि जी के समाज व मानवता के प्रति योगदान को सच्ची श्रद्धांजलि होगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरणा देगा।

Advertisement

कमेटी ने मांग की कि इस प्रस्ताव को संबंधित विभाग तक तुरंत पहुंचाया जाए और शीघ्र निर्णय लिया जाए। उन्होंने बताया कि इस पहल का समर्थन अब कई सामाजिक संगठनों और धार्मिक संस्थाओं ने भी किया है, जिससे शहर में सकारात्मक माहौल बना है।

पूर्व चेयरमैन समदर्श वैद (जोसफ) ने कहा कि यदि प्रशासन इस मांग को मंजूरी देता है तो यह क्षण ऐतिहासिक होगा और समाज के लिए गौरव का विषय बनेगा।

Advertisement
Tags :
Bhagwan Valmiki ChowkChandigarh AdministrationChandigarh NewsDC Nishant YadavSocial supportज्ञापननामकरण मांगभगवान वाल्मीकि चौकवाल्मीकि शोभायात्रा कमेटीसेक्टर-24/37 चौक
Show comments