Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Chandigarh News : सिटी ब्यूटीफुल में गुलदाउदी शो शुरू, मेयर ने किया उद्घाटन

Terraced Garden में फूलों की 272 से अधिक किस्मों को निहार सकेंगे लोग
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चंडीगढ़ में शुक्रवार को सेक्टर 33 में गुलदाउदी शो के दौरान फूलों को देखते मेयर, कमिश्नर और अन्य लोग। -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 13 दिसंबर (हप्र)

‘फूलों के शहर’ के रूप में जाने जाने वाले सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ के सेक्टर 33 स्थित टेरेस्ड गार्डन में तीन दिन तक चलने वाले खूबसूरत गुलदाउदी शो का उद्घाटन शुक्रवार को मेयर कुलदीप कुमार ने किया। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, पार्षद अंजू कत्याल भी मौजूद रही। नगर निगम ने इसे ‘जीरो वेस्ट’ कार्यक्रम बनाया। इसके अलावा नगर निगम चंडीगढ़ और डीएवाई-एनयूएलएम के तहत पंजीकृत स्वयं सहायता समूहों की विभिन्न पहलों और परियोजनाओं के विभिन्न स्टॉल भी लगाए गए, जिसका समापन 15 दिसंबर को होगा। इस वर्ष गुलदाउदी की 272 से अधिक किस्मों को प्रदर्शित किया गया है।

Advertisement

मेयर और कमिश्नर ने स्वच्छ भारत मिशन सहित सभी स्टॉलों का दौरा किया, जहां कचरे को चार प्रकार के कचरे में अलग-अलग करने के बारे में जागरूकता पैदा की जा रही है। बागवानी कचरे की खाद, होम कंपोस्टिंग, सफाई मित्र, निर्माण और विध्वंस अपशिष्ट सामग्री, अग्नि और बचाव सेवाएं, जूट बैग, मोमबत्ती बनाना, स्वयं सहायता समूहों द्वारा पेंटिंग, एमसीसी की पहल पुराने कपड़ों को उचित सफाई और इस्त्री आदि के बाद नाममात्र शुल्क पर लोगों को बेचकर उनका पुन: उपयोग करना शामिल है। इसके अलावा, एमसीसी ने नगर निगम द्वारा सहायता प्राप्त एक स्वयं सहायता समूह द्वारा चलाए जा रहे ‘अर्पण’ के बैनर तले पुष्प अपशिष्ट से छड़ें और अन्य सामान बनाने की अपनी अनूठी पहल का भी प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने निगम के मजदूरों और मालियों को मिठाई वितरित की, जिन्होंने गुलदाउदी के समूहों को कलात्मक रूप से प्रदर्शित करने में बहुत योगदान दिया। उन्होंने आयुक्त के साथ अन्य अधिकारियों के साथ बगीचे का दौरा किया और वहां प्रदर्शित विभिन्न फूलों को देखा। मेयर ने कहा कि इस बार नगर निगम ने शून्य बजट के साथ इस उत्सव का बहुत ही आनंददायक आयोजन किया है क्योंकि इस पर लगभग 3.5 लाख रुपये खर्च हुए हैं, जिसे एमसीसी ने तीन दिवसीय उत्सव में फूड कोर्ट की नीलामी के माध्यम से 1.5 लाख रुपये की राशि में वापस पा लिया है। करीब 3.35 लाख रुपये खर्च करके इस उत्सव को ‘जीरो वेस्ट फेस्टिवल’ के रूप में आयोजित करने का एक अलग तरीका निकाला, जिसमें सभी चीजों का उपयोग किया गया। चाहे वे पुन: उपयोग योग्य हों या पुनर्चक्रण योग्य, इस बार उत्सव से कचरा जरा सा भी उत्पन्न नहीं हुआ। उन्होंने इस उत्सव को जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में आयोजित करने और ऐसे उत्सवों के दौरान स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए एमसीसी अधिकारियों की टीम की सराहना की।

चंडीगढ़ के सेक्टर 33 में शुक्रवार को खूबसूरत फूलों से बने जानवरों-पक्षियों को देखते आगंतुक। -दैनिक ट्रिब्यून

फूलों से बनाए ऊंट, मोर, गाय, जिराफ और शेर

पार्क का चक्कर लगाने के बाद मेयर, कमिश्नर और अन्य लोगों ने टेरेस्ड गार्डन में शहीद स्तंभ पर फूल चढ़ाए और शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर नगर निगम कमिश्नर ने कहा कि इस वर्ष गुलदाउदी की 272 से अधिक किस्मों को प्रदर्शित किया जा रहा है। इन सभी किस्मों को एमसीसी नर्सरी में उगाया और अच्छी तरह से तैयार किया गया है। शो में बागवानी विभाग, एमसीसी के मालियों ने फूलों का उपयोग करके नाव, ऊंट, मोर, गाय, जिराफ, शेर और कई अन्य जानवरों और पक्षियों को बनाया है। शो में गुलदाउदी के सुंदर प्रदर्शनों ने चंडीगढ़ को अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त करने में मदद की है।

Advertisement
×