मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Chandigarh News: महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

चंडीगढ़, 25 दिसंबर (ट्रिन्यू) Chandigarh News: महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल दरिया का वार्षिक उत्सव 'ज्योतिर्गमय' हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। शिकागो, अमेरिका से आए एनआरआई सुदर्शन गर्ग, अनीता गर्ग और बबीता कालिया ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का...
Advertisement

चंडीगढ़, 25 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Chandigarh News: महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल दरिया का वार्षिक उत्सव 'ज्योतिर्गमय' हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। शिकागो, अमेरिका से आए एनआरआई सुदर्शन गर्ग, अनीता गर्ग और बबीता कालिया ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया। डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, नई दिल्ली के सचिव रविंद्र तलवाड़ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे और अशोक आर्य ने की, जबकि बेनू राव और अमित गर्ग विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

Advertisement

कार्यक्रम की भव्यता में एनए कल्चरल सोसाइटी की निखार आनंद मिड्डा, पायल, और इनर व्हील चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल की अनीता मिड्डा, सरवानी दत्ता, उषा शर्मा, और निशा ने चार चांद लगाए।

विद्यार्थियों ने दी प्रेरणादायक प्रस्तुतियां

छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से सामाजिक संदेश दिया। सोशल मीडिया पर आधारित नाटक ने डिजिटल युग में पढ़ाई और स्वास्थ्य की अहमियत को रेखांकित किया। चाइल्ड लेबर पर प्रस्तुति देते हुए बच्चों ने बताया कि बचपन पढ़ाई का समय होता है, न कि आजीविका कमाने का।

मणिकर्णिका डांस, बम-बम भोले और कश्मीरी डांस ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कव्वाली और पेरेंट्स की महत्ता पर आधारित प्रस्तुतियों ने लोगों के दिलों को छू लिया।

लड़कियों की शिक्षा पर जोर

'आनंदीबाई जोशी' नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों ने लड़कियों की शिक्षा पर बल दिया और उनके अधिकारों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि ने सराहा

मुख्य अतिथि रविंद्र तलवाड़ ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का प्रतीक हैं। स्कूल प्रशासन की मेहनत और प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से झलकती है।"

वार्षिक रिपोर्ट का प्रस्तुतिकरण

स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. विनोद शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि स्कूल ग्रामीण क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है। वाइस प्रिंसिपल अंजू मोदगिल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी महानुभावों का आभार व्यक्त किया।

Advertisement
Tags :
Annual FestivalChandigarh NewsHindi NewsJyotirgamayaMaharishi Dayanand Public Schoolचंडीगढ़ समाचारज्योतिर्गमयमहर्षि दयानंद पब्लिक स्कूलवार्षिक उत्सवहिंदी समाचार